छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Fraud In Jagdalpur: जगदलपुर में करोड़ों की ठगी का मामला, भारी मात्रा में दवा खरीदने के बाद नहीं चुकाई रकम, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:13 PM IST

Fraud In Jagdalpur: जगदलपुर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Fraud In Jagdalpur
जगदलपुर में करोड़ों की ठगी

जगदलपुर:जिले में करोड़ों की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भारी मात्रा में दवा की खरीदी की थी, जिसका पैसा 2019 से ही बकाया था. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गोलबाजार निवासी मयंक बजाज दवाई का थोक विक्रेता है. मयंक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर के प्रोपराइटर शरद पांडेय ने साल 2019 से लगातार उसके दुकान से दवाइयों की खरीदी की है. काफी समय से उसने पैसा नहीं दिया है. उधार राशि दो करोड़ 68 लाख एक हजार नौ सौ चौबीस रुपये हो गए हैं.

गोलबाजार निवासी मयंक बजाज दवाई का थोक विक्रेता है. उसने करोड़ों की ठगी की शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ने करोड़ों रुपए की दवाई की खरीदी के बाद रकम का भुगतान नहीं किया है. पुलिस ने आरोपी शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.- विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर

Fraud with woman In Kanker: मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने महाठग को ऐसे किया गिरफ्तार !
Fraud Of Crores In Durg: दोगुना रकम का झांसा देकर 2.5 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Bemetara police arrested accused of fraud: बेमेतरा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, रकम दोगुना करने का दिया था झांसा

पीड़ित मयंक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी शरद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि इन दिनों लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. मामलों में पुलिस की कार्रवाई तो हो रही है लेकिन अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details