छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Jagdalpur crime news जगदलपुर में गांजा तस्करी, पांच लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Ganja smuggling in Jagdalpurजगदलपुर पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पांच लाख से ज्यादा का गांजा जब्त हुआ है. ओडिशा से गांजे की तस्करी हो रही थी Smuggler arrested smuggling ganja from Odisha

Ganja smuggling in Jagdalpur
जगदलपुर में गांजा तस्करी

जगदलपुर: Ganja smuggling in Jagdalpur जगदलपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब पांच लाख से अधिक का ज्यादा गांजा जब्त किया है. पुलिस ने बीते शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से गांजा तस्करी की बात कही है. Jagdalpur crime news

जगदलपुर में गांजा तस्करी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: Smuggler arrested smuggling ganja from Odisha मुखबिर से मिली सूचना को आधार बनाकर पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओडिशा से जगदलपुर की ओर आर रहे हैं. सूचना मिलने पर बस्तर पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए. बस्तर पुलिस ने एक टीम बनाई. जिसके बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर धनपुंजी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने चेकिंग टीम और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी. hemp smuggling in bastar

बैरिकेटिंग कर संघन चेकिंग अभियान चलाया: पुलिस ने बैरिकेटिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओडिशा से एक ग्रे कलर की कार आ रही थी. कार में बैठे लोग पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने धनपुंजी चेक पोस्ट पर कार को रोका और चेकिंग की. पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की. उसके बाद कार से उन्हें करीब 56 किलो गांजा मिला. जब्त गांजे की कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bastar crime news : जगदलपुर में गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

गांजा तस्करी करते दोनों आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के बाद पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो ओडिशा से गांजा की तस्करी कर रहे थे. इसे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खपाने की योजना थी. जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम उर्फ बंशी ताम्रकर और कमला पांडेय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details