छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अगर छत्तीसगढ़ में दोबारा बनी कांग्रेस की सरकार तो मैं अपना कान काट लूंगा- पूर्व सांसद दिनेश कश्यप

By

Published : Jul 7, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर के पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेश कश्यप (Former mp dinesh kashyap ) ने प्रदेश की भूपेश सरकार (bhupesh government) पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, अगर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी तो मैं अपना कान काट लूंगा.

former-mp-dinesh-kashyap
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप

जगदलपुर: बस्तर के पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेश कश्यप (Former mp dinesh kashyap ) ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिनेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनती है तो मैं अपना कान काट लूंगा.

शहर के भाजपा कार्यालय में एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय शामिल हुए. बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने राज्य सरकार पर हल्ला बोलते हुए कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा. पूर्व सांसद ने कहा कि, पिछले ढाई सालों में सरकार ने केवल लूटमार का काम किया है. एक भी विकास कार्य नहीं हुए हैं.(taunted bhupesh government )

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप

मोदी कैबिनेट का विस्तार: छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को नहीं आया फोन! कांग्रेस ने कहा- घोर उपेक्षा

भूपेश सरकार पर बरसे बीजेपी नेता

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में एक भी जन कल्याणकारी योजना नहीं बनाई है. किसानों के साथ-साथ प्रदेश के बेरोजगार युवा, आम जनता और शासकीय कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. चुनाव के बाद कांग्रेसियों ने जिस तरह से गंगाजल हाथ में रखकर शराबबंदी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की कसम खाई थी वह सभी कसमें ढकोसला साबित हुई है.

चुनावी वायदे भूल गई कांग्रेस

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार अपने चुनावी वायदे में एक भी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. पूर्व सांसद ने कहा कि बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के किसान त्रस्त हैं. खाद-बीज के दामों में वृद्धि करने के साथ ही किसानों के लिए कोई भी कारगर योजना नहीं बना पाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अब दोबारा प्रदेश में नहीं आने वाली है. अगर 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो मैं अपना कान काट लूंगा.

2023 में बीजेपी की होगी वापसी

पूर्व सांसद ने कहा कि ढाई साल में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के कामकाज को समझ गई है. पूरे प्रदेश में केवल लूटमार चल रहा है. विकास कार्य के नाम पर केवल करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच से लेकर शासकीय कर्मचारी अधिकारी सभी इस सरकार के कार्यकाल से त्रस्त हैं. आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2023 में भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.

बस्तर सांसद दीपक बैज

बस्तर सांसद ने किया पलटवार

बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर हमला किया तो कांग्रेस ने कश्यप पर पलटवार किया है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि,15 साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी विधानसभा चुनाव में करारी हार को पचा नहीं पा रही है. इस हार में बीजेपी की नाक तो पहले कट ही गई थी. अब 2023 में बीजेपी को अपना कान भी कटवाना पड़ेगा क्योंकि एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. दीपक बैज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए किए गए कर्ज माफी में सबसे ज्यादा कर्ज माफी पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का हुआ है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश वासियों को महंगाई की आग में झोंकने का काम किया है. इस पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप कोई भी बयानबाजी नहीं कर रहे हैं

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details