छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मंत्री अपनी-अपनी सीट बचाने में व्यस्त, जनता की नहीं है कोई परवाह: केदार कश्यप

By

Published : Dec 15, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मंत्री अपनी-अपनी सीट बचाने में व्यस्त हैं, उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है.

former-minister-kedar-kashyap-targeted-chhattisgarh-government-in-bastar
छत्तीसगढ़ के मंत्री अपनी-अपनी सीट बचाने में व्यस्त

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर चुटकी ली. केदार कश्यप ने कहा कि मंडल आयोग का विस्तार प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री करते हैं या फिर ढाई साल के फॉर्मूले के मुताबिक नए मुख्यमंत्री करेंगे. पीसी में केदार कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ के मंत्री अपनी-अपनी सीट बचाने में व्यस्त

पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर भाजपा करेगी 700 प्रेस वार्ता, दिल्ली से शुरू हुआ अभियान

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर पत्रवार्ता की. केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे हुए हैं. इन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है. कांग्रेस के एक मंत्री पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने में व्यस्त हैं, तो दूसरे राहुल गांधी से मिलने में मस्त हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: BJP ने महापंचायत में गिनाए कृषि कानून के फायदे, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप

केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अब देखना ये होगा कि प्रदेश में निगम मंडल आयोग का विस्तार कौन करता है. वर्तमान मुख्यमंत्री या ढाई साल के फॉर्मूले के मुताबिक नए मुख्यमंत्री मंत्री इसका विस्तार करेंगे. निगम मंडल की सदस्य कल्पना सिंह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी निगम मंडल का विस्तार करे, वे प्रदेश के हित में स्थानीय कार्यकर्ताओं को पद पर बैठाए. उत्तर प्रदेश से किसी क्रिमिनल के परिवार के सदस्य को पद न दें.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details