छत्तीसगढ़

chhattisgarh

First Phase Elections In CG: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का रण, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए फर्स्ट फेज के फाइटर्स की पूरी डिटेल !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 9:32 PM IST

First Phase Elections In CG छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का रण सज चुका है. 23 की लड़ाई में 20 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार जीत का दावा कर रहे हैं. सीटवार चुनावी विश्लेषण को समझने के लिए पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट ( First Phase Of Chhattisgarh Elections)

First Phase Elections In CG
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का रण

बस्तर/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कुल 20 सीटों पर मतदान होना है. 7 नवंबर को मतदान संपन्न होंगे और 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. विधानसभा सीटवार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आम आदमी पार्टी, जोगी कांग्रेस, बीएसपी और गोंगपा के अलावा सीपीआई भी चुनाव लड़ रही है. लेकिन मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. (BJP and Congress Contest On 20 Seats)

बस्तर संभाग के उम्मीदवारों पर एक नजर: पहले फेज के तहत बस्तर की 12 सीटों पर वोटिंग 7 नवंबर को होगी. विधानसभा सीट वार उम्मीदवारों पर नजर डालते हैं. जगदलपुर सीट से बीजेपी ने किरण सिंह देव को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से जतिन जायसवाल को मैदान में उतारा गया है. बस्तर सीट से बीजेपी ने मनीराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से लखेश्वर बघेल मैदान में हैं. नारायणपुर से बीजेपी के कदावर नेता केदार कश्यप चुनावी फाइट में हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से चंदन कश्यप मुकाबले में हैं. कांकेर से बीजेपी की ओर से आशाराम नेताम हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के शंकर ध्रुवा से हो रहा है.

बस्तर संभाग पर फाइट है टाइट

कोंडागांव, केशकाल, दंतेवाड़ा, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर सीट पर फाइट: कोंडागांव से बीजेपी ने लता उसेंडी को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने मोहनलाल मरकाम पर दाव खेला है. केशकाल से बीजेपी ने पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने संतराम नेताम पर भरोसा जताया है. इसी तरह दंतेवाड़ा से बीजेपी की तरफ से चेतराम अरामी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से छविंद्र कर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. अंतागढ़ से बीजेपी ने विक्रम उसेंडी पर दाव खेला है. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से रूप सिंह पोटाई को चुनावी मैदान में उतारा है. भानुप्रतापपुर से बीजेपी की ओर से गौतम उईके मैदान में हैं जबकि कांग्रेस की ओर से सावित्री मंडावी चुनाव लड़ रहीं हैं.

बस्तर का चुनावी दंगल

सुकमा, चित्रकोट और बीजापुर सीट के बारे में जानिए: सुकमा की कोंटा विधानसभा सीट से बीजेपी ने सोयम मुका को उतारा है. जबकि कांग्रेस ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को टिकट दिया है. चित्रकोट में बीजेपी की ओर से विनायक गोयल मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनावी अखाड़े में हैं. बीजापुर की बात करें तो बीजेपी ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर दांव खेला है. जबकि कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक विक्रम शाह मंडावी मैदान में हैं.

अन्य आठ सीटों पर चुनावी फाइट का समीकरण समझिए: बस्तर की 12 सीटों के बाद अन्य 8 सीटों पर नजर डालते हैं. जहां सात नवंबर को मतदान होने हैं. उनमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव हैं. यहां से पूर्व सीएम रमन सिंह चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने नामांकन भी भर दिया है. रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है. इसके अलावा अन्य सीटों की बात करें तो मोहला मानपुरस से बीजेपी ने संजीव साहा को टिकट दिया है. उनके सामने इंद्र शाह मंडावी चुनावी फाइट में हैं. जबकि खुज्जी से बीजेपी ने गीता घासी साहू को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनकी टक्कर कांग्रेस के भोलाराम साहू से हो रही है. पंडरिया से बीजेपी ने भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है. कवर्धा से बीजेपी ने विजय शर्मा पर भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस की ओर से मोहम्मद अकबर मैदान में हैं. खैरागढ़ से बीजेपी ने विक्रांत सिंह को मैदान में उतारा है. उनकी टक्कर कांग्रेस की यशोदा वर्मा से हो रही है. डोंगरगढ़ से बीजेपी ने विनोद खांडेकर पर भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस ने उनके खिलाफ हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया है. डोंगरगांव से बीजेपी के भरतलाल वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस के दिलेश्वर साहू मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण के कैंडिडेट
CG Election Analysis: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट का चुनावी विश्लेषण, जानिए उम्मीदवारों के ऐलान पर सीएम बघेल ने क्या कहा ?
Bastar Election: 1 लाख से ज्यादा जवानों की सुरक्षा में होगा नक्सलगढ़ बस्तर में विधानसभा चुनाव
Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ?

छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव के लिए सारी तैयारियां चौकस कर ली गई है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर में सुरक्षाबलों ने सभी 12 सीटों पर सुरक्षा पुख्ता कर ली है. चुनाव अधिकारी भी हर सीट पर नजर रख रहे हैं. नामांकन का दौर जारी है. दूसरी तरफ अन्य 8 सीटों पर भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं. कवर्धा और राजनांदगांव से लगे सभी जिलों की सीटों पर चुनाव अधिकारी एक्टिव है. जिला प्रशासन की ओर से सारे एहतियात बरते जा रहे हैं.

Last Updated :Nov 6, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details