छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चित्रकोट वाटरफॉल में बस्तर की ग्रामीण महिला ने लगाई थी छलांग

By

Published : May 21, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

चित्रकोट वाटरफॉल में छलांग लगाने वाली महिला का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि इसके लिए SDRF और लोकल गोताखोरों का काफी मशक्कत करनी पड़ी. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. (body found in Chitrakote Waterfall)

jumped in Chitrakote Waterfall
चित्रकोट वाटरफॉल में कूदी महिला का शव मिला

बस्तर: देश के प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला का शव काफी मशक्कत करने के बाद आखिरकार मिल गया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया. बॉडी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है. लेकिन अब तक इसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है. इसके लिए पुलिस आसपास के लोगों को भी सूचना दे रही है. लगभग 27 घंटे के रेस्क्यू के बाद SDRF की टीम ने पानी के अंदर मौजूद पत्थर के नीचे फंसे बॉडी को निकालने में सफलता हासिल की है.

बस्तर की ग्रामीण महिला जैसी वेशभूषा:महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ग्रामीण महिला है. ग्रामीण महिला की वेशभूषा भी बस्तर के लोकल ग्रामीण महिला की तरह है. फिलहाल बॉडी को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

VIDEO: चित्रकोट वाटरफॉल में 100 फीट ऊंचाई से कूद गई युवती

27 घंटे के मशक्कत के बाद मिली सफलता:चित्रकोट वाटर फॉल्स में छलांग लगाने वाली महिला को ढूंढने के लिए SDRF और लोकल नाविकों को लगभग 27 घंटे तक वाटरफॉल में मश्क्कत करनी पड़ी. शुक्रवार देर रात से SDRF की टीम महिला को ढूंढने के लिए काफी प्रयास करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला. शनिवार शाम 4 बजे के करीब बॉडी को बरामद कर लिया गया.


महिला की नहीं हुई शिनाख्त: डीएसपी पंकज ठाकुर ने बताया कि " महिला के शव को देखकर और गले में मंगलसूत्र देखकर शादीशुदा महिला होने की पुष्टि हुई है, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के ग्रामीणों तक सूचना भेज दी गई है. लगातार ग्रामीण शव को देखने पहुंच भी रहे हैं. लेकिन अब तक महिला के परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. महिला ने आत्महत्या क्यों की. इसका खुलासा शिनाख्ती करने के बाद ही पता चल पाएगा. बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा और चित्रकोट और लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के आसपास के सभी क्षेत्रों में सूचना दी जाएगी".

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details