छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मरवाही में रिश्तेदार ही निकला छेड़छाड़ का आरोपी, पेंड्रा में पकड़ा गया रेप करने वाला बदमाश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 5:24 PM IST

Relative accused of molestation in Marwahi मरवाही में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ का आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का परिचित ही निकला है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. Pendra police caught rape accused, GPM crime news

Rape criminal caught in Pendra
रिश्तेदार ही निकला छेड़छाड़ का आरोपी

गौरेला पेंड्रा मरवाही:नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम मरवाही का है जहां नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की वारदात की गई है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि छेड़छाड़ की वारदात को परिचित ने ही अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.


नाबालिग से अत्याचार: महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध में एक बार फिर तेजी आई है. मरवाही में जहां परिचित ने ही बच्ची को शिकार बनाने की कोशिश की वहीं पेंड्रा में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों अपराधों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पेेंड्रा में हुई रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. परिवार वालों ने मांग की है कि रेप के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि दूसरों को भी इससे सबक मिले.

छेड़छाड़ का आरोपी निकला रिश्तेदार: मरवाही में छेड़छाड़ की जिस वारदात को अंजाम दिया गया उसका मास्टरमाइंड रिश्तेदार ही निकला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जल्द ही छेड़छाड़ करने वाले रिश्तेदार को पुलिस दबोच लेगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. पुलिस का मानना है कि ज्यादातर मामलों में पड़ोसी और रिश्तेदार ही वारदात को अंजाम देने वाले होते हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए परिवार वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

जशपुर में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
Abujhmadia Chowk Tamper Case : अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज नाराज , आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details