छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Gaurela Pendra Marwahi Crime News: खाना नहीं देने पर पति ने किया पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 7:52 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi Crime News: गौरेला में पत्नी ने खाना नहीं दिया तो पति ने डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गौरेला पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. Husband murders wife for not giving food

Gaurela Pendra Marwahi Crime News
गौरेला पेंड्रा मरवाही क्राइम न्यूज

खाना नहीं मिलने पर पति ने की पत्नी की हत्या

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में खाना नहीं देने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. देवरगांव के आश्रित गांव धौरामुड़ा में कुंवर सिंह का शनिवार को अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. कुंवर सिंह ने अपनी पत्नी से खाना मांगा. इस पर दोनों पति-पत्नी के बीत काफी देर तक विवाद चलता रहा. इसके बाद गुस्से में कुंवर सिंह ने एक मोटे से डंडे से अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी के कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई थी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

केवलवती और उसके पति कुंवर सिंह दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. पति ने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन पत्नी ने खाना नहीं दिया. इस पर नाराज पति ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. -सौरव सिंह, थाना प्रभारी, गौरेला

Malkit Singh Murder Case: दुर्ग में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने की मलकीत सिंह के परिजनों से मुलाकात, दिया न्याय का भरोसा
BJP Leader Murdered In Dhamtari: चुनाव से पहले धमतरी में बीजेपी नेता की हत्या पर सियासी बवाल, अजय चंद्राकर ने खाकी पर लगाए गंभीर आरोप
Murder In Bilaspur: बिलासपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, खौफनाक तरीके से हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार:इस मामले की जानकारी के बाद गांव के सरपंच ने गौरेला पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए लाश को भिजवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details