छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही के मतदान केंद्रों पर आदिवासी संस्कृति की झलक, सिलवारी और कुम्हारी मतदान केंद्र की सजावट खास

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 6:14 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi मरवाही में जिला निर्वाचन की टीम ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है.17 नवंबर को मरवाही विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे.जिले में मतदान केंद्र की सजावट देखते ही बन रही है, मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. CG Election 2023

tribal cultural at the polling station
दुल्हन की तरह मतदान केंद्र को सजाया

मतदान केंद्रों पर आदिवासी संस्कृति की झलक

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला निर्वाचन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. 17 नवंबर को यहां पर वोटिंग की प्रक्रिया होगी. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाता को किसी तरह की असुविधा न हो इसका खास ख्याल जिला प्रशासन की ओर से रखा गया है.

दुल्हन की तरह मतदान केंद्र को सजाया: मरवाही विधानसभा में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिला निर्वाचन की टीम चाहती है कि, ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे. इसके लिए जिला निर्वाचन की टीम की ओर से खास इंतजाम किये गए हैं. मतदान केंद्रों को सजाया गया है.मतदान के बाद वोट अधिकार को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

मतदान केंद्रों पर आदिवासी संस्कृति की झलक: सुबह- सुबह मतदाता मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में आए. इसके लिए मतदान केंद्रों में संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें आदिवासी संस्कृति और शिक्षा की झलक दिखाई पड़ती है.मरवाही में एक संगवारी मतदान केंद्र पर आदिवासी संस्कृति और आदिवासी जनजाति के सभी सामानों को रखकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया है. यहां पर जनजाति परिवार के उपयोग में लाई जाने वाली हर चीज रखी गई है.मरवाही विधानसभा क्षेत्र सिवनी गांव के सिलवारी टोला मतदान केंद्र और मरवाही के कुम्हारी मतदान केंद्र की सवाजट को लोग अभी से खूब पसंद कर रहे हैं.

रायपुर में चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, सुबह 8 से 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट
Ramdayal Uike Caught With Cash भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये के साथ पकड़ा, वोट के बदले नोट बांटने का आरोप
17 साल की उम्र में रायपुर का अंश बना लेखक, 6 महीने में लिख डाली कविताओं की किताब, जानें पूरी कहानी

लोगों से जिला निर्वाचन की अपील: चुनाव में हर एक वोट जरूरी होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन की टीम वोटरों से वोट करने की अपील कर रहा है.हर मतदाता के हिसाब से बूथों पर व्यवस्था की गई है. बुजुर्ग, महिला और युवा वोटरों के अलग-अलग इंतजाम हैं. दिव्यांग वोटर के लिए भी विशेष व्यवस्था है. प्रशासन की ओर से भय मुक्त होकर मतदान करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details