छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Gaurela Pendra Marwahi News: विवाहिता की खुदखुशी मामले में जीपीएम पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:51 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi News गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने विवाहिता की खुदखुशी मामले में कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Gaurela Pendra Marwahi News
गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज

गौरेला पेंड्रा मरवाही:विवाहिता की फांसी लगाकर खुदखुशी के मामले में गौरेला पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पति, सास, देवर सहित परिवार के 8 सदस्य शामिल है. इन पर महीनेभर पहले गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था.

ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर की थी खुदकुशी: पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है. जहां 8 जुलाई 2023 को निर्मला टांडिया ने ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. निर्मला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के लोगों की लिखित शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई. परिजनों ने आरोप लगाया कि निर्मला को दहेज के लिए पति, सास, देवर और परिवार के अन्य सदस्य परेशान करते हैं. बच्चा नहीं होने को लेकर भी लगातार ताने मारते थे. 8 जुलाई को मृतका और उसके पति पुष्पेंद्र टांडिया के बीच वाद विवाद हुआ. जिसके बाद उसी दिन रात को निर्मला ने घर में ही फांसी लगा ली.

Drishyam in Bilaspur: तीन साल पहले गायब हुए युवक की लाश की तलाश में पुलिस कर रही खेतों की खुदाई
Sakti Crime News: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार, रायगढ़ से पुलिस ने धर दबोचा
Bhilai Accident News: भिलाई में मरोदा ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा, बुझ गए दो परिवारों के चिराग

ससुराल के सभी आरोपी गिरफ्तार: गौरेला पुलिस ने जांच शुरू की. पूछताछ और बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति पुष्पेंद्र टांडिया, चाचा ससुर झल्लू टांडिया, सास सरफिला टांडिया, दादी सास बेला बाई, दादा ससुर मुनीम टांडिया, बुआ सास देवमती , ननद रोशनी टांडिया, देवर किशन टांडिया सहित 8 सदस्यों के खिलाफ 304-B-IPC, 34-IPC गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


Last Updated :Oct 12, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details