छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मरवाही में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने झोंकी ताकत, दोनों फेज में किया जीत का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 3:54 PM IST

चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे. बैज ने कहा कि जनता का सीधा उत्साह और साथ कांग्रेस के पक्ष में है. बीजेपी कहीं भी फाइट में नजर नहीं आ रही. दीपक बैज दोनों फेज में कांग्रेस की बंपर जीत का दावा किया है.

Deepak Baij claim victory
दीपक बैज का मरवाही में चुनाव प्रचार

मरवाही:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज डॉ केके ध्रुव के प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे. जनता से अपील करते हुए बैज ने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दों की कमी है. जनता बीजेपी के वादों पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए उसे हमने पूरा किया. जनता हमारे काम को देखकर हमें वोट करेगी. पीसीसी चीफ ने दावा किया कि वो जहां भी प्रचार के लिए जा रहे हैं वहां जनता के बीच सिर्फ कांग्रेस की चर्चा है. बीजेपी प्रचार और चर्चा दोनो में नहीं है. बैज ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस पहले चरण की सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. दूसरे चरण में 55 से 60 सीटें जीतने का दावा भी बैज ने किया.

'हम फिर से सरकार बनाएंगे': जनता से केके ध्रुव को जिताने की अपील करते हुए दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का विजन भी और संकल्प भी. हमने अपने घोषणा पत्र में जो गारंटी जनता को दी है. सभी गारंटियों को पूरा करने का अगर किसी पार्टी में दम है तो कांग्रेस पार्टी में है. हमने पिछले चुनाव में ही किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया था. सरकार बनते ही हमने कर्जा माफ किया. इस बार भी हमने कर्जा माफ करने का वचन दिया है जिसे पूरा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
कोरबा में मतदान से पहले बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान, 141 लोगों ने घर बैठे किया मतदान
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली

आसमान पर चुनावी पारा: चुनावी घोषणापत्र की बातें कांग्रेस और बीजेपी के लोग जनता के बीच जोर शोर से गिना रहे हैं. जनता उन्ही वादों पर मुहर लगाएगी जो पूरे होने वाली हों और जो उनके हित में हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details