छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों में एक नए बाघ की तस्वीरें कैद

By

Published : Nov 30, 2022, 1:28 PM IST

गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों में एक नए बाघ की तस्वीरें कैद हो गई है.

बाघ की तस्वीरें कैद
बाघ की तस्वीरें कैद

गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के उदंती सीतानदी के टाइगर रिजर्व में कई वर्षों बाद एक नर बाघ देखा गया है. उदंति सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने टाइगर दिखने की पुष्टि की है. वन विभाग के अनुसार आल इंडिया टाइगर स्टीमेंशन 2022 के तहत फेज-3 में ट्रैप कैमरा लगाया गया है.31 अक्टूबर 2022 को एक्सरसाइज के दौरान उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में बाघ की फोटो कैमरे में कैग हो गई है. उसका स्थान नहीं बताया गया.

यह भी पढ़ें:अनानास की खेती करके कमाएं मुनाफा

गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों में एक नए बाघ की तस्वीरें कैद हुईं हैं. वन विभाग का कहना है कि यह नया बाघ है. मादा बाघ की तस्वीरें यहां आखिरी बार 2019 में ली गई थीं. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि '' पगमार्क की लंबाई से देखने पर यह पुरुष प्रतीत हो रहा है. यहां मादा बाघ की तस्वीरें आखिरी बार 2019 में ली गई थीं और यह एक नया बाघ है. मल का डीएनए परीक्षण और आगे की रिपोर्ट इसे और स्पष्ट करेगी. हम इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details