छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ऑनलाइन हथियार मांगने वाले हो जाए सावधान! पुलिस ने चाकू, एयरगन समेत अन्य सामान जब्त

By

Published : Aug 19, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 6:15 AM IST

कंपनियों से धारदार चाकू, पिस्टल लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों से दुर्ग पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हथियार जमा कराए गए हैं.

Durg police confiscated goods
ऑनलाइन हथियार मांगने वाले हो जाए सावधान!

दुर्ग: ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स के माध्यम से युवा अन्य सामग्रियों के साथ साथ, आकर्षक हथियारों की भी खरीदी कर रहें हैं. ऐसे हथियार रखने का क्रेज युवाओं में हैं. कंपनियों से धारदार चाकू, पिस्टल लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों से दुर्ग पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हथियार जमा कराए गए हैं.

एयरगन समेत अन्य सामान जब्त- पुलिस

आकर्षक दिखने वाले घातक हथियार मंगाने वालों में अधिकांश युवा नाबालिग एवं नवयुवक हैं. ऐसे युवकों को परिजनों की उपस्थिति में शपथ पत्र भरवाकर इस तरह की कोई खरीददारी न करने की चेतवानी और समझाईश दी गई है. दुर्ग पुलिस ने हत्या और लूट जैसे वारदातों में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों और सामग्री जैसे धारदार चाकू पिस्टल एवं अन्य आकर्षक घातक, भयभीत करने वाले 83 नग हथियारों को सभी थाना क्षेत्र में लोगों से जमा कराए गए हैं.

एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनियों से लोगों के द्वारा धारदार चाकू, पिस्टल-लाईटर एवं एयरगन जैसे हथियारों की जानकारी मंगाई गई. जिसमें जिले में बहुत से युवाओं के द्वारा लगभग 100 से अधिक संख्या में ऑनलाइन हथियार मंगाए गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए इन हथियारों का उपयोग अपराध में करने की आशंका पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव को अपराध नियत्रंण के लिए ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स पर मौजूद ई-कॉमर्स कंपनियों से समन्वय स्थापित कर जिले में धारदार चाकू, पिस्टल-लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

जिस पर साईबर सेल के माध्यम से ऑललाईन शॉपिंग साईट्स पर मौजूद ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रमुखों से संपर्क कर समन्वय स्थापित कर जानकारी प्रदाय करने के लिए निर्देशित किया गया. जिस पर अब तक फ्लिपकार्ट, ई कॉमस एक्सप्रेस, डिलवरी, फेडेक्स के द्वारा वर्ष 2020-21 में शिपिंग एड्रेस तथा भेजे गये प्रोडक्ट की जानकारी प्रदान की गई.

जिसमें दुर्ग जिले में धारदार चाकू, लाईटर-पिस्टल एवं एयरगन मंगाने वालों को चिन्हित किया गया. नाम पता एवं मोबाईल नंबर के आधार पर थानावार बांटकर संबंधित थाना, चौकियों के माध्यम से कुल 70 नग चाकू, 01 कुल्हाड़ी, 01 चापड़, 01 कटार, 08 नग पिस्टल एवं 02 एयर गन अब तक जमा करवाये गये हैं.

तस्दीकी अभियान के दौरान उक्त सामाग्रियों को मंगाने वालों में अधिकांश संख्या नाबालिगों एवं नवयुवकों की पाई गई. जो जिन्हें उनके परिजनों की उपस्थिति में भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति न करने हेतु शपथ-पत्र भरवाया गया. इसके साथ ही चेतावनी के साथ समझाईश दी गई. दुर्ग पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के ई-कॉमर्स कंपनियों के आकर्षक प्रोडक्ट बटनदार, धारदार घातक चाकू/गुप्ती, पिस्टल लाईटर एवं एयरगन जैसे डरावने हथियारनुमा प्रोडक्ट न मंगवाये.

Last Updated : Aug 20, 2021, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details