छत्तीसगढ़

chhattisgarh

durg crime news : उतई में व्यवसायी की हत्या का खुलासा, उधारी पैसे के कारण हुई हत्या

By

Published : Oct 28, 2022, 6:29 PM IST

durg crime news उतई थाना क्षेत्र के परसाही में युवक की हत्या का राज खुल गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का मौसेरा भाई है. उधारी का पैसा बार बार मांगने से तंग आकर युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.

durg crime news
उतई में व्यवसायी की हत्या का खुलासा

दुर्ग : शुक्रवार सुबह उतई थाना क्षेत्र के परसाही खदान के पास शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान ईश्वर साहू के रूप में की. ईश्वर साहू लकड़ी का व्यापारी था और परसाही में उसका ससुराल था. गुरुवार शाम को वह घर से निकला और शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली. police exposed businessman murder case of utai

पुलिस जांच में आरोपी को दबोचा :पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे हत्या का मामला माना और उसी दिशा में छानबीन शुरू की. जल्द ही पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई योगेश कुमार साहू को हिरासत में लिया.

उधारी के पैसे मांगने से परेशान था आरोपी :दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव (durg sp abhishek pallav) ने बताया कि '' मृतक ने योगेश साहू को 15 हजार रुपए उधार दिया था. ईश्वर साहू अपने पैसे बार-बार मांग रहा था. रुपए बार-बार मांगने से योगेश साहू तंग आ गया और उसने गुरुवार को ईश्वर को परसाही खदान के पास मिलने के लिए बुलाया. यहां पर योगेश ने ईश्वर साहू की हत्या कर दी और फरार हो गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. durg crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details