छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Durg News दो दिनों से लापता युवक का शव तालाब में मिला

By

Published : Dec 20, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:59 AM IST

Bhilai Crime news 17 दिसंबर को अचानक लापता हुए युवक का शव भिलाई के शांति नगर में सोमवार को तालाब में मिला. काम से घर जल्दी आने की बात कहने वाला कामता प्रसाद अचानक लापता हो गया. परिजनों ने हर जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. घरवाले पुलिस के पास जाने की सोच ही रहे थे कि सोमवार को कामता प्रसाद की लाश मिली. missing man Dead body found in pond

missing man Dead body found in pond
तालाब में युवक का शव मिला

भिलाई:भिलाई-3 थाना अंतर्गत दो दिनों से लापता युवक की लाश मिलने के मामले में मृतक के बड़े भाई चंद्रिका प्रसाद कोसरे ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि " कामता प्रसाद बीएसपी में ठेके पर मजदूरी करता था. उसकी पत्नी कचरा रिक्शा में ठेके पर काम करती है. उसके बच्चे भी हैं. 17 दिसंबर को घर में जल्द आने की बात कहकर निकला. उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा. कई जगह पूछताछ की गई. कहीं पता नहीं चला. पुलिस के पास जाने ही वाले थे कि ये खबर मिली. "

राजनांदगांव में गर्लफ्रेंड बनी विलेन, लवर का किया मर्डर, ड्रम में बंदकर फेंकी लाश

भिलाई में लापता युवक का शव मिला:भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया " सूचना मिली कि शांति नगर स्थित बम्हनी तालाब में एक युवक का शव तैर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई. वहां जाकर गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकला गया. पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. कामता की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. शव में कहीं भी चोट के निशान नहीं है. जांच जारी है. "

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details