छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने जामुल नपा को सौंपी एम्बुलेंस, कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

By

Published : May 12, 2021, 2:09 PM IST

अहिवारा क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एसीसी सीमेंट कंपनी ने जामुल नगर पालिका परिषद को एम्बुलेंस दी है. साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और मेडिकल किट भी दिया गया है. पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी हुआ.

honored Corona Warriors in Ahiwara Assembly
मंत्री गुरू रुद्र ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

दुर्ग: ACC सीमेंट प्लांट प्रबंधन ने जामुल नगर पालिका (Jamul Nagar Palika) को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस दी है. अहिवारा विधानसभा (Ahiwara Assembly) के विधायक और पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार (PHE Minister Guru Rudra Kumar) ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. पुलिस अधिकारी, सफाई कर्मचारी और नगर पालिका के अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर किट बांटे गए.

पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार

बारिश की मार से किसान बेहाल: बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से किसानों के लिए मांगा मुआवजा

जामुल के सफाई कर्मचारियों को बांटे गए सैनिटाइजर किट

दरअसल अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ACC cement plant Management और जामुल नगर पालिका ने लोगों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और एम्बुलेंस दी है. कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री गुरू रूद्र कुमार शामिल हुए. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया. साथ ही मंत्री गुरू रूद्र ने नगर पालिका जामुल के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर किट भी बांटे. मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू हो गया है. बिना डरे हुए सभी युवा इसका लाभ उठाएं. इस भयंकर बीमारी की चेन को साथ मिलकर तोड़ें, साथ ही आग्रह किया कि वैक्सीन खुद भी लगवाएं और दूसरों को भी लगाने के लिए प्रोत्साहित करें.

नंदिनी अहिवारा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मंत्री ने जामुल में प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच द्वारा निर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया. इससे पहले मंत्री ने 1 मई को भी अहिवारा के स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरों वाले नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया था. उन्होंने स्वास्थ्य उपकरण और संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी. मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अहिवारा के स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां की व्यवस्था को ठोस बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details