छत्तीसगढ़

chhattisgarh

scam in Bhilai Municipal : भिलाई नगर निगम में एलईडी लाइट घोटाला, आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Feb 3, 2023, 1:37 PM IST

भिलाई नगर निगम में इन दिनों एलईडी लाइट घोटाले का शोर गूंज रही है. इस घोटाले में एलईडी लाइट्स को चार गुना अधिक कीमत का दिखाकर खंबों में लगा दिया गया. जबकि जितनी दर की लाइट बिल में दिखाई गई है, उससे कहीं कम कीमत पर बाजार में ब्रांडेड कंपनी की लाइट्स मौजूद है. अब विपक्ष ने इस मामले में ठेकेदार को घेरा है.

LED light scam in Bhilai Municipal Corporation
भिलाई नगर निगम में एलईडी लाइट घोटाला

दुर्ग :भिलाई नगर निगम में ठेका एजेंसी ने एक बिजली पोल में करीब 41 हजार की दो एलईडी लाइट लगाई हैं. देश की नामी कंपनी के उतने ही वॉट और वारंटी की एलईडी लाइट जीएसटी के साथ 4 हजार रुपए में उपलब्ध है. वहीं ठेका एजेंसी मेसर्स अन्नपूर्णा फर्नीचर एण्ड बिल्डिंग ने इसी कंपनी की एलईडी लाइट को 20,579 की दर से लगाया है. हैरानी की बात ये है कि अधिकारियों ने बिल का भुगतान भी कर दिया हैं.

तय कीमत से अधिक का भुगतान : पांच गुना अधिक दर पर एक एक एलईडी का भुगतान ठेका एजेंसी को अधिकारियों ने क्यों किया? यह सवाल अब उठने लगे हैं. निगम आयुक्त अब जांच का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन ये घोटाला कैसे हुआ इस पर कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में एक बात और चौंकाने वाली है. जब खुदरा बाजार में ब्रांडेड कंपनी की लाइट्स मौजूद है, तो फिर निगम ने इसके लिए ठेका प्रणाली अपनाकर चार गुना अधिक दाम में किसी भी कंपनी की लाइट्स क्यों लगने दी ?

कहां लगाई गईं हैं लाइट्स :मामला खुर्सीपार से अंडा चौक के मध्य सड़क में लगे 15 बिजली पोल का है, जहां ठेकेदार ने 25 एलईडी लगाई हैं. इसमें 10 पोल जो सड़क के मध्य में लगाए गए, उनमें 20 एलईडी लगाई गई हैं. वहीं पांच पोल जो सड़क के किनारे हैं, उसमें 5 एलईडी लगी हैं. इस तरह से 25 एलईडी को 5 लाख 14 हजार 475 रुपए में लगाया गया हैं. इसके अलावा 20 और एलईडी का हिसाब ठेकेदार ने बिल भुगतान के दौरान दिया हैं. वह एलईडी कहां लगाए हैं, उसका कहीं उल्लेख नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस पहनेगी अनोखा जैकेट

दो दरों पर खरीदी गईं लाइट्स :पूरे मामले में खरीदी प्रक्रिया के दौरानदो रेट पर एलईडी क्रय किया गया हैं. 90 वाट की 20 नग एलईडी भी ठेकेदार ने लिया. इसकी कीमत 3 लाख 70 हजार रुपए बताई गई हैं. निगम के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि ''जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच में जो रिपोर्ट आएगा, उसके आधार पर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं बीजेपी पार्षद का कहना है कि ''आम जनता के टैक्स का पैसा बेबुनियाद खर्चा किया जा रहा है. एलईडी लाइट चार गुना महंगे में खरीदी गई है. इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं किया गया, तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details