छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Krishna Janmashtami 2023: दुर्ग में महिला समूह के बनाए कान्हा के पोशाक की डिमांड बढ़ी, जानिए कैसे बनाए गए बाल गोपाल के कपड़े ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 5:28 PM IST

Krishna Janmashtami 2023 भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के दौरान कान्हा का श्रृंगार किया जाता है. इसी कड़ी में भिलाई के खुर्सीपार की उपहार महिला स्व सहायता समूह भी जन्माष्टमी के लिए विशेष ड्रेस तैयार कर रही है. लॉकडाउन के समय इस काम को शुरु करने वाली यह महिलाएं अब देश भर में भगवान के पोशाक का व्यापार कर रही हैं.

Krishna Janmashtami 2023
महिला समूह ने तैयार की कान्हा की पोशाक

महिला समूह ने तैयार की कान्हा की पोशाक

दुर्ग/भिलाई: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व पर लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण के श्रृंगार के लिए उनकी पोशाक, मोर मुकुट, बंसी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. दुर्ग के न्यू खुर्सीपार में उपहार महिला स्व सहायता समूह द्वारा भी लड्डू गोपाल का पोशाक बनाया जा रहा है.

लड्डू गोपाल के लिए बना रही विशेष पोशाक: पहले लड्डू गोपाल के पोशाक उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन से मंगाई जाती थी. लेकिन अब दुर्ग की उपहार महिला स्व सहायता समूह लड्डू गोपाल के विशेष पोशाक बना रही है. पोशाक के साथ-साथ झूले भी बनाए जा रहे हैं. समूह की महिलाएं बताती हैं कि भगवान के लिए पोशाक जिन कपड़ों से बनाई जा रही है, वह कपड़े हार्ड नेट के होते हैं. यह सभी बाहर से मंगाए जाते हैं. जैसे कोलकाता, सूरत, दिल्ली से कपड़े आते हैं. एक पोशाक बनाने में 5 से 6 घंटे लगते हैं. वहीं पोशाक बनाने के लिए कपड़े के साथ बाकी सजावट के सामान भी उपयोग में लिए जाते हैं.

"उपहार समूह महिला सहायता समूह अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया, "महिला समूह बनाने का विचार लॉकडाउन के दौरान आया. क्योंकि लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो गया था. तब मैने भगवान के पोशाक बनाने की ठानी. लॉकडाउन के समय से ही हमने भगवान का पोशाक बनाने का काम शुरू किया. भगवान के लिए बनाई गई पोशाक छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी भेजी जा रही है. देश के भी कई राज्यों में यह सभी पोशाक डिलीवर की जाती है." - आशा शर्मा, अध्यक्ष, उपहार समूह महिला सहायता समूह

Watch Video: जन्माष्टमी से पहले जगमगाई श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा व वृंदावन के मंदिरों में भी विशेष सजावट
Janmashtami Effect On Zodiac Signs : जन्माष्टमी में बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, जानिए राशिचाल किसके लिए होगा शुभ ?
Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश पूजा में मूर्तिकारों को अच्छी कमाई की उम्मीद, मिलने लगे बड़ी गणेश मूर्तियों के ऑर्डर

महिला समूह के मुकुट की भारी डिमांड: पोशाक बनाने वाली महिला स्व सह8ायता समूह पोशाक के साथ-साथ हम मुकुट भी बना रहे हैं. उनके मुकुट की भारी डिमांड है. यहां कई तरह के मुकुट बनाए जा रहे हैं. 100 रुपये से लेकर 2800 रुपए तक के भी मुकुट मिल रहे है. वहीं भगवान के साइज के अनुसार भी मुकुट और पोशाक बनाई जाती है. जो आम जनता को पसंद भी आ रही है.

Last Updated : Sep 6, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details