छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Durg Crime News: दुर्ग में दो लाशें मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 6:42 AM IST

Durg Crime News दुर्ग में एक साथ एक ही जगह से दो लाश मिली है. यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है. महिला की लाश एक मंच पर मिली है. जबकि उसके पति की लाश फांसी पर लटकी मिली है. Double Dead Body Found In Durg

Two dead bodies found in the fort
दुर्ग में मिली दो लाश

दुर्ग:दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला के पति की लाश फांसी पर लटकी मिली है. एक साथ दो शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. उसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग के एक अस्पताल में भिजवाया है.

जांच में जुटी पुलिस: मंगलवार शाम को यह दोनों शव मिल हैं. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में जानकारी मिली है कि महिला घूमंतु प्रवृत्ति की थी. महिला और पुरुष के तीन बच्चे हैं. जिस महिला का शव मिला है. वो बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी. महिला का नाम रमली और पुरुष का नाम जीतू बताया जा रहा है.

"आदिवासी मोहल्ला जामुल निवासी रमली नेताम की लाश जामुल के एक स्थान पर मंच से मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के पति की लाश मौके से कुछ दूरी पर मिली. दोनों के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है. दोनों के तीन बच्चें भी हैं. रमली और जीतू मूलत: तिल्दा के रहने वाले हैं. घूम-घूमकर वह अपना जीवन यापन करते थे. रमली अपने पति और बच्चों समेत तिल्दा से दो तीन दीन पहले ही यहां आए थे." - याकूब मेनन, टीआई जामुल

Woman Murder In Durg: दुर्ग के उतई मर्डर कांड में पुलिस का खुलासा, प्रेमी ने की महिला की हत्या
Gaurela Pendra Marwahi : पेंड्रा के शिकारपुर में घर में मिली पति पत्नी की लाश, एकलव्य आवासीय विद्यालय में करते थे काम
Dead Body Of A Woman: नदी में तैरती मिली महिला की लाश, पुलिस की कोशिशों के बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच: पुलिस इस केस की जांच मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से कर रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में पूरा खुलासा हो पाएगा. मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. एक साथ दो दो लाश मिलने से इलाके में हड़कंप है. लोगों में डर का माहौल है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details