छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:31 PM IST

Cigarette Smoke Took Life Of Young Man सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.बावजूद इसका सेवन करने वालों की कोई कमी नहीं है.हर साल हजारों जानें सिगरेट से होने वाली बीमारियों के कारण जाती है.लेकिन दुर्ग में सिगरेट के धुंए के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई.आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?Durg Murder case

Cigarette Smoke Took Life Of Young Man
केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई

सिगरेट का धुंआ मुंह में छोड़ने पर हत्या

दुर्ग: सिगरेट के धुंए के कारण दुर्ग में एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. छह युवकों ने मिलकर व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.मामला सिगरेट के धुंए से उपजे विवाद को लेकर था.दुकानदार ने सिगरेट के धुंए को लेकर आपत्ति जताई.जिसके बाद छह युवक दुकानदार पर ही टूट पड़े.


सिगरेट के धुंए ने ली जान :दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात पुरानी रंजिश को लेकर 6 युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में भिजवाया है.घटना देर रात की बताई जा रही है जहां राकेश उर्फ रॉकी देशमुख नाम का युवक रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था. तभी किराने की दुकान में सिगरेट खरीदकर पीने लगा. इसके बाद सिगरेट का धुंआ वही खड़ी एक महिला के ऊपर छोड़ने लगा. महिला ने विरोध किया तो मृतक रॉकी ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू निकलकर रंगदारी दिखाने की कोशिश की.

दादागिरी करना पड़ा महंगा :जिसे देखकर मोहल्ले के कुछ युवक वहां पहुंचे और गाली गलौज करने से मना किया. लेकिन रॉकी नहीं माना और युवकों से भी गाली गलौज करने के बाद चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी. युवकों ने इसके बाद रॉकी को सबक सिखाने की ठानी. सभी ने मिलकर पत्थरों से रॉकी पर हमला कर दिया.कुछ लोगों ने पास पड़ी ईंट उठाकर रॉकी के सिर पर मारा.जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.थोड़ी देर बाद रॉकी की मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और मॉर्चुरी में भिजवाया.

''शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जांच में जानकारी लगी कि मोहल्ले के 6 युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार किया गया है.'' मणिशंकर,दुर्ग सीएसपी

दुर्ग सीएसपी मणिशंकर के मुताबिक हत्या की वजह महिला के ऊपर सिगरेट का धुंआ छोड़ना है. मृतक पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है.बहरहाल पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

कबीरधाम में तेज रफ्तार का कहर, 24 घंटे में चार हादसे, 4 लोगों ने गवाई जान
बस्तर में भूमकाल आंदोलन पार्ट 2 की तैयारी ! कांकेर के चिलपरस में आदिवासियों ने कहा- धधक रही आग
छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय

ABOUT THE AUTHOR

...view details