छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhilai Accident News भिलाई के स्मृति नगर चौकी में डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार की मौत, शराब पीकर चले रहे थे गाड़ी

By

Published : Dec 17, 2022, 9:55 AM IST

Road accident Smriti Nagar Chowki गाड़ी चलाने के दौरान हैलमेट पहनने के लिए ट्रैफिक पुलिस कुछ दिनों के अंतराल में जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. इसी लापरवाही की वजह से भिलाई में रहने वाले 20 साल के युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. Bike rider dies शुक्रवार देर रात भिलाई के स्मृति नगर चौकी में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे बाइक चला रहे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ने शराब भी पी रखी थी. accident after drunken driving

Bhilai Accident News
भिलाई के स्मृति नगर चौकी में सड़क दुर्घटना

भिलाई: स्मृति नगर चौकी में दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. जुनवानी रोड पर आशियाना सेल्स (Ashiana Sales On Junwani Road) के सामने तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें एक की मौत हो गई. दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. बाइक चला रहे युवक ने शराब भी पी रखी थी. जिसके चलते ये घटना हुई.Road accident Smriti Nagar Chowki

मस्तूरी में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

भिलाई के स्मृति नगर चौकी में सड़क दुर्घटना: हादसे में मृत युवक यश यादव (20) रायगढ़ जिले के छाल ग्राम का रहने वाला है. जो आनंदपुरम के फ्लैट में किराये पर रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार रात अपने सीनियर प्रियांक टावरी के साथ अपने दोस्त के घर कोहका में पार्टी मनाने के लिए गया था. वहां पार्टी में उन्होंने शराब भी पी और रात में साढ़े तीन बजे वापस अपने घर लौट रहे थे. बाइक यश चला रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक जुनवानी रोड पर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में यश यादव के सिर पर गंभीर चोट लगी. तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. बाइक में पीछे सीट पर बैठे युवक को मामूली चोट लगी है. स्मृति नगर चौकी पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details