छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Akhilesh Pratap Singh Attacks BJP :महादेव एप में भूपेश का नाम आना एक साजिश ,केंद्र को छत्तीसगढ़ फायदे के लिए चाहिए : अखिलेश प्रताप सिंह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:26 PM IST

Akhilesh Pratap Singh Attacks BJP कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश प्रताप सिंह के मुताबिक बीजेपी के लोगों को छत्तीसगढ़ इसलिए चाहिए क्योंकि वो यहां की संपदा अपने मित्रों को दे सके.इसके साथ ही अखिलेश ने महादेव एप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आने को साजिश बताया. CM Bhupesh Baghel

Akhilesh Pratap Singh Attacks BJP
केंद्र को छत्तीसगढ़ फायदे के लिए चाहिए

महादेव एप में भूपेश का नाम आना एक साजिश: अखिलेश प्रताप सिंह

दुर्ग : छत्तीसगढ़ मेंदूसरे चरण के मतदान के लिए सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह वैशाली नगर विधानसभा पहुंचे. जहां वैशाली नगर प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के पक्ष में जनता से वोट मांगा.उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने इस दौरान कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल डिजिट क्रॉस नहीं कर पाएगी,दो अंक में भी उसके विधायक नहीं पहुंच पाएंगे.

उनके नारे जुमले हैं : भ्रष्टाचार तो बीजेपी के लिए शिष्टाचार है.बस्तर में नगरनार 22 हजार करोड़ की इंडस्ट्री चालू होने के पहले ही मित्र को बेचने की तैयारी हो गई,कांग्रेस की राज्य सरकार ने बोला कि नक्सल इलाके में आदिवासी में इस फैक्ट्री को प्राइवेट कंपनी को नहीं बेचा जाना चाहिए. प्रदेश सरकार को ही दे दो. लेकिन नहीं बीजेपी को यहां सत्ता जनता के लिए नहीं चाहिए उनको सत्ता अपने मित्रों के लिए चाहिए,जितनी माइंस हैं फैक्टरियां हैं उनको सौंपने के लिए चाहिए.इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने महादेव एप को लेकर बीजेपी को घेरा.

'गाड़ी उनकी, पैसा उनका,लोग उनके,जांच करने वाली टीम उनकी.ये सब चीजें यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बदनाम करने के लिए की गई है.बीजेपी खुद अपने वादों पर नहीं रहती, हर साल नौकरियां, खाते में पंद्रह लाख आए क्या'- अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे

भिलाई स्टील प्लांट को भी बेचने की साजिश :कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की जनता खुशनसीब है. दोनों ने मिलकर यहां का भविष्य बदल दिया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रही है. छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र छटपटा रही है.उनको यहां की संपदा चाहिए. भिलाई इस्पात संयंत्र को भी बेचने की साजिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती ने भी गंगाजल लेकर कसम खाया था कि 3 साल में गंगा को साफ कर देंगे,लेकिन 10 साल हो चुके हैं अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details