छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2021, 1:52 PM IST

क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग भी की गई. घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र के सांकरा मैदान की है. बहरहाल पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दुर्गा दास लालवानी टाटीबंध का रहने वाला बताया जा रहा है.

aerial firing in fort
दुर्ग में हवाई फायरिंग

दुर्ग :दुर्ग के अमलेश्वर थाना (Amleshwar Police Station of Durg) क्षेत्र के बीके ग्राम सांकरा स्थित मैदान में दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रही थी. ये टीमें टाटीबंध जिला रायपुर निवासी ऐवेंजर्स क्रिकेट टीम और टाटीबंध टाइगर टीम थीं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी सांकरा गांव में क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेल रहे थे. इस बीच मैच के दौरान टाटीबंध टाइगर टीम के कप्तान रायपुर के टाटीबंध निवासी दुर्गा दास लालवानी आउट हो गया. आउट होने पर ऐवेंजर्स क्रिकेट टीम के सहयोगियों द्वारा कमेंट्स करने पर आरोपी दुर्गा दास ने मैदान के बाहर आकर रायपुर के टाटीबंध हाइट्स निवासी रूपेश सिंह एवं उसके अन्य साथियों से विवाद करने लगा.


आरोपी से थाने में पूछताछ, फायरिंग की बात स्वाकारी

आरोपी दुर्गा दास लालवानी ने विवाद बढ़ता देख अपनी फार्चुनर कार में रखी लाइसेंसी पिस्टल से डराते-धमकाते दो हवाई फायर कर दिये. इसकी सूचना थाना अमलेश्वर को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुर्गा दास लालवानी को हिरासत में ले लिया और अन्य खिलाड़ियों को थाने लाकर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने हवाई फायरिंग करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं लाइसेंस जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details