छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी: गांव के एक घर में जा छिपा तेंदुआ, फैली दहशत

By

Published : Apr 23, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 5:58 PM IST

जंगल से भाग कर तेंदुआ छिंदी टोला गांव के मक्का प्लाट में छिप गया है. वन विभाग और पुलिस की टीम कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. तेंदुए ने अभी तक किसी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Leopard enters a house in Sidhintola village in Dhamtari
तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा वन विभाग

धमतरी: छिंदी टोला गांव के एक घर में तेंदुए की मौजूदगी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. उसे भगाने का भी निरंतर प्रयार किया जा रहा है. लेकिन तेंदुआ घर से भाग कर मक्का प्लाट में छिप गया है.

गुरुवार की सुबह 10 बजे के आस-पास तेंदुएं को उनरगांव में देखा गया था. यहां रहने वाले ग्रामीण सुखदेव गंधर्व के मक्का प्लाट में तेंदुए को देखा गया है. ग्रामीणों ने जब उसे भगाने की कोशिश की. इसके बाद तेंदुआ देवलाल नेताम के घर में घुस गया. वहां से भगाने पर तेंदुआ फिर मक्का प्लाट में जाकर छिप गया है.

फिलहाल तेंदुए को खदेड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस के जवान कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. राहत की बात ये है कि तेंदुए ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details