छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dhamtari News: फेंसिंग तार में फंसी मिली मादा भालू की लाश

By

Published : May 25, 2023, 6:51 AM IST

धमतरी में एक मादा भालू की लाश सड़क किनारे मिली है. धमतरी फॉरेस्ट रेंज के डांगीमाचा गांव में गंगरेल बांध के पास मादा भालू का शव मिला है. ऑक्सीवन के फेंसिंग तार में मादा भालू की लाश फंसी मिली थी.

female bear dead body found in fencing wire
मादा भालू की लाश

धमतरी में मिली मादा भालू की लाश

धमतरी: बुधवार को धमतरी में एक मादा भालू की लाश सड़क किनारे मिली. धमतरी फॉरेस्ट रेंज के डांगीमाचा गांव में गंगरेल बांध के पास ऑक्सीवन के फेंसिंग तार में मादा भालू की लाश फंसी मिली. भालू के शव को सुरक्षित रखा गया है. शेड्यूल 1 का जानवर होने के कारण भालू के शव का पोस्टमॉर्टम 3 डॉक्टरों की टीम करेगी.

क्रॉसिंग पॉइंट पर लगाया था फंदा: इस इलाके में भालू, चीतल और जंगली सुअरों की संख्या अच्छी खासी है. शिकारी अक्सर इस इलाके में फंदा लगाते है. चश्मदीदों ने बताया कि "शिकारियों ने जंगली जानवरों के एक क्रॉसिंग पॉइंट पर ऐसा ही एक फंदा लगा रखा था, जिसमें यह भालू फंस गया." शिकारी इतने शातिर तरीके से फंदा लगाते हैं कि फंसने के बाद जानवर जितना ज्यादा जोर लगाता है, उतना ही फंदा कसता जाता है. लेकिन वन विभाग शिकारियों के फंदे की बात को मानने से इनकार कर रहा है.

"24 मई को गंगरेल बांध के आक्सीवन क्षेत्र में एक भालू की मौत चैनलिंक फेसिंग तार में फंसने से हो गई है. सुबह जब ग्रामीण उस मार्ग से गए, तो भालू को मृत हालत में देखा. लोगों और राहगीरों की भीड़ ने घटना की जानकारी धमतरी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, तो पाया कि एक तीन-चार माह का भालू के चैनलिंक तार में फंसने से मौत हो गई है." - महादेव कन्नौजे, धमतरी रेंजर

यह भी पढ़ें:

  1. Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं
  2. Rajnandgaon News: किसान कांग्रेस ने बीज विकास निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
  3. Rajnandgaon News : टीम इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ से तैयार हो रहा नया युवराज !

3 डॉक्टरों की टीम करेगी भालू के शव का पोस्टमार्टम: वन विभाग ने अंदेशा जताया है कि, यहां से बड़े भालू निकल गए होंगे, लेकिन छोटे भालू की तार के तार में फंसने की वजह से मौत हो गई. यहां लगाया गया तार फेसिंग करीब पांच से छह साल पुराना है, जो कई जगह से टूट चुका है. टूटे हुए तार भालू के गले में फंसने की वजह से उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details