छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी के युवा महोत्सव में अव्यवस्थाओं का आलम, परेशान दिखे खिलाड़ी और कलाकार

By

Published : Dec 1, 2022, 6:37 PM IST

Dhamtari latest news बुधवार को धमतरी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के चारों ब्लॉक से कुल 950 युवाओं ने हिस्सा लिया. लेकिन किन पूरे आयोजन में हर तरफ अव्यवस्था दिखाई दी. खाने पीने से लेकर परिवहन और चिकित्सा को लेकर भी प्रशासन की लापरवाही सामने आई. दूरदराज से आए युवा खिलाड़ी और कलाकार परेशान होते दिखे.

Disarrangement in youth festival of Dhamtari
धमतरी के युवा महोत्सव में अव्यवस्थाओं का आलम

धमतरी: बुधवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें धमतरी जिले के चारों ब्लॉक से कुल 950 युवाओं ने हिस्सा लिया. खेल और कला मिलाकर कुल 18 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. आयोजन का सारा जिम्मा खेल विभाग और सभी जनपदों के सीईओ दी गई थी. डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी को सभी के भोजन और तमाम व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पूरे आयोजन में हर तरफ अव्यवस्था Disarrangement in youth festival of Dhamtari) दिखाई दी. मौके पर मेडिकल स्टाफ भी मौजूद नहीं था. Dhamtari latest news

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का किया हुआ आयोजन: धमतरी जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया. बुधवार को स्थानीय आमा तालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों में 15 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग में 18 सांस्कृतिक विधाओं के कला में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें:धमतरी के गट्टासिल्ली में मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग जांच में जुटी

आयोजन में दिखा अव्यवस्थाओं का आलम: प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी खेलते एक युवती बेहोश हो गई. लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं होने के कारण आनन फानन में युवती को जिला अस्पताल भेजा गया. गांवों से बच्चों को मालवाहक वाहनों में जानवरों की तरह ठूंस कर लाया गया था. प्रशासन से निर्देश दिए गए थे कि बच्चों को यात्री वाहनों से ही लाया जाए, लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं किया गया. पीने के पानी और स्तरहीन भोजन की शिकायतें भी वहां मौजूद खिलाड़ी और कलाकार कर रहे थे. पूरे आयोजन में दूरदराज से आए युवा खिलाड़ी और कलाकार परेशान (Dhamtari Players and artists looked upset) होते दिखे. जिम्मेदार अफसरों से जब मीडिया ने इस सम्बन्ध में बात की, तो सभी अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details