छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में भाजयुमो का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Dec 20, 2022, 11:30 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:38 PM IST

Fire broke out in protest of BJYM
धमतरी में बीजेवाईएम का प्रदर्शन

मंगलवार को धमतरी में भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन गंभीर हादसे में बदलते बदलते रह गया. दरअसल भिलाई के सुपेला में पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर पर किसी ने ने पत्थर फेंक दिया था. इस घटना से भाजपाई काफी गुस्से में थे और इसी मामले में भाजयुमो ने धमतरी के घड़ी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ पुतला दहन का आयोजन किया. मौके पर एक से ज्यादा पुतले लाये गए थे.

धमतरी में बीजेवाईएम का प्रदर्शन

धमतरी: धमतरी में मुख्यमंत्री समेत तेरह मंत्रियों के खिलाफ बीजेवाईएम ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हादसा हो जाता. लेकिन सूझ बूझ से हादसा टल गया. सीएम बघेल की बजरंग दल के खिलाफ टिप्पणी और अजय चंद्राकर पर पत्थरबाजी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हुआ. बीजेपीवाईएम के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पत्थरबाजी को लेकर सरकार और जिस राजनीतिक दल ने ऐसा किया उसे चेतावनी दी. cm statement against bjp and bajrang dal

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि "लोकतांत्रिक प्रणाली से चलने वाले हमारे देश में विपक्षी दल के कार्यक्रम या आंदोलन में पथराव होना बेहद शर्मनाक बात है. bjym protest in dhamtari यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. cm statement against bjp and bajrang dal हमारे नेता अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल की सरकार को हर मोर्चे पर तथ्यात्मक रूप से घेरा है जिनसे भूपेश बघेल की सरकार घबरा गई है. stone pelting in bjp program ऐसी घटनाएं इनके संरक्षण में स्थान ले रही हैं." dhamtari news update

सीएम और गृह मंत्री के जिले में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं:विजय मोटवानी नेआगे कहा कि "मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह जिले में कोई जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था किस स्थिति में है. सरकार की किसी भी गुंडागर्दी से जनता नहीं डरने वाली. प्रदेश के युवा साहस और निडरता के साथ कांग्रेस की सरकार और उसकी गुंडागर्दी का विरोध कर रही है."

यह भी पढ़ें: धमतरी पुलिस ने चलाया मिशन मोबाइल, 110 से ज्यादा ड़िवाइस हुए रिकवर

पुतला दहन के दौरान आग भभकी:पुतला दहन के दौरान आग भभक उठी थी. जिसमें कुछ भाजपाई झुलस गये और कुछ ने भागकर जान बचाई. चूंकि भाजपा के सदस्य अभी पुतले के इर्द गिर्द ही थे. तो उन्हें ठीक ठाक संभलने का मौका नहीं मिला. कुछ सदस्य आग की चपेट में आकर झुलस गये. जिसमें युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं. हालांकि वह लोग भी हल्का झुलसे है और कुछ ने भागकर खुद को महफूज किया अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था. कार्यक्रम के दौरान हुये हादसे से मौके में हड़कंप मच गया था.

Last Updated :Jan 16, 2023, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details