छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में किसानों ने गंगरेल से पानी देने की उठाई मांग, बीजेपी ने विरोध में किया चक्काजाम

By

Published : Dec 13, 2022, 6:15 PM IST

dhamtari latest news छत्तीसगढ़ में रबी फसल के लिए धमतरी के गंगरेल बांध से इस बार पानी नहीं देने का फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले से किसानों को तो चिंता है ही भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है. खास तौर पर पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर इस मामले में सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप अपना चुके हैं.BJP protested on demands of water to farmers

dhamtari latest news
किसानों ने गंगरेल से पानी देने की उठाई मांग

धमतरी : dhamtari latest news पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के इस फैसले के खिलाफ कुरूद में प्रदर्शन किया. एनएच-30 को करीब 3 घंटे तक जाम किया और लगातार सरकार के इस फैसले की आलोचना की और सवाल खड़े किए. धरना स्थल पर धमतरी विधायक रंजना साहू भी थी. साथ ही धमतरी जिला भाजपा के प्रमुख नेता भी उपस्थित थे.BJP protested on demands of water to farmers



पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा :अजय चंद्राकर ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर किसानों का भविष्य खराब किया जा रहा है. अगर मेंटेनेंस के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र को और रायपुर नगर निगम को पानी दिया जा सकता है. तो किसानों को क्यों नहीं दिया जा सकता. गंगरेल बांध में अगर मेंटेनेंस हो रहा है तो दूसरे बांधों में भी अच्छी खासी मात्रा में रबी फसल के लिए पानी दिया जा सकता है. अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले को किसान विरोधी बताया है.उन्होंने इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-धमतरी में पुलिस बच्चों को सिखा रही साइबर क्राइम से बचने के टिप्स

धमतरी के पास नेशनल हाईवे में लगा चक्काजाम :भाजपा के इस प्रदर्शन के कारण एनएच पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग रूट डायवर्सन पहले से तय कर लिए थे. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग परेशान होते रहे. 3 घंटे के धरना प्रदर्शन के खत्म होने के बाद ही नेट पर चलने वालों को राहत मिली.Gangrel dam in dhamtari

ABOUT THE AUTHOR

...view details