छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 7, 2021, 7:55 AM IST

जिले में नक्सलियों के खिलाफ जलाए जा रहे अभियान के तहत 1 लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

Four Naxalites surrender in Dantewada
एक लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ाःजिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में एक इनामी सहित 4 नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया है. 1 लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर देव सिंह ने भरमार बन्दूक सहित सरेंडर किया है.

लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है. सुरक्षागत कारणों से समर्पित 3 नक्सलियों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं.

बस्तर: प्रताड़ना से तंग आकर इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

नक्सली ने किया सरेंडर

1 लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर देव सिंह मिचवार पंचायत का रहने वाला है. समर्पित नक्सली पर रोड खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने और नक्सली बैनर, पोस्टर, पंपलेट लगाने का आरोप है. अब तक 89 इनामी नक्सली सहित कुल 332 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details