छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: बिल्हा रेलवे समपार फाटक बना मुसीबत, ओवरब्रिज की उठी मांग

By

Published : Dec 20, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:48 PM IST

बिल्हा रेल गेट से लगभग तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन इस रेल फाटक से होता है. यहां बीते 20 वर्षों से अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं होने से परेशानियां जस की तस बनी हुई है.

villagers protest for constructing over bridge in bilha railway crossing in bilaspur
ओवरब्रिज की मांग

बिल्हा/बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आने वाले मुंबई हावड़ा रूट के बिल्हा स्टेशन में समपार फाटक पर बना गेट लोगों के लिए अब मुसीबत का कारण बनता जा रहा है. दरअसल बिल्हा में विगत 20 वर्षों से अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं होने से परेशानियां जस की तस बनी हुई है.

ओवरब्रिज की मांग

हर बार चुनाव के दौरान नेतागण उस जगह अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने का दावा करते हैं, लेकिन चुनावी वादे धरे के धरे रह जाते हैं. ऐसे में बिल्हा की जनता रेल फाटक ज्यादातर बंद रहने से परेशान हैं.

फाटक बंद रहने से आवागमन बाधित
बिल्हा रेल गेट से लगभग तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन इस रेल फाटक से होता है. ऐसे में आवाजाही करने वाले वाहन चालक और राहगीर दिक्कत में हैं. कई बार बिल्हा के लोगों ने रेल मंत्री समेत रेल प्रशासन और स्थानीय नेताओं से अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की मांग की है, लेकिन इस ओर किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.

पढ़ें- नगरीय निकाय चुनावः थम गया प्रचार का शोर, मतदान कल

बीमार लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी
बिल्हा की जनसंख्या लगभग 30 हजार है, जहां ब्लॉक मुख्यालय, राजस्व कार्यालय, महाविद्यालय, कृषि उपज मंडी स्थित है. वहीं बिल्हा में 50 बिस्तरों वाला एक सरकारी अस्पताल भी है. जहां अक्सर बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज के लिए लाया जाता है. परेशानी तब बढ़ जाती है जब रेलवे फाटक बंद होता है और एंबुलेंस एक ही जगह कई घंटे तक रुकी रहती है. इस मामले में बिल्हा के गुस्साए लोगों ने उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है.

Intro:Body:cg_bls_bilha_01_relye fatak pareshani_avb-10066

एंकर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत आने वाले मुंबई हावड़ा रूट के बिल्हा स्टेशन में समपार फाटक पर बना गेट आम जनों के लिए अब मुसीबत बनता जा रहा है। दरअसल बिल्हा में विगत 20 वर्षों से अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है। मगर अब तक मांग के पूरे नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। हर चुनाव के दौरान नेतागण उक्त स्थान में अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज बनाने का दावा करते हैं। मगर चुनावी वादे धरे रह जाते हैं ऐसे में बिल्हा की जनता रेल फाटक से अधिकांशतः बंद होने से हलकान है। बिल्हा रेल गेट से लगभग तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन इसी रेल फाटक से होता है। ऐसे में आवाजाही करने वाले वाहन चालक और राहगीर दिक्कत में है। कई मर्तबा बिल्हा नगर वासियों में रेल मंत्री समेत रेल प्रशासन और स्थानी नेताओं से अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की मांग कर चुके हैं। मगर सभी तरफ से अनदेखी की जा रही है ।नगर बिल्हा की जनसंख्या लगभग 30,000 है जहां ब्लॉक मुख्यालय, राजस्व कार्यालय, महाविद्यालय, कृषि उपज मंडी स्थित है।वही बिल्हा में 50 बिस्तरों वाला एक सरकारी अस्पताल भी है जहां अक्सर बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज के लिए लाया जाता है। मगर बंद रेल फाटक के चलते एंबुलेंस एक ही स्थान पर घंटे खड़े रह जाते हैं। इसलिए मरीज इलाज मिलने के पहले मर जाता है। नगर में रेल फाटक से नाराजगी है नगर के लोगों में अब मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन का रुख भी अख्तियार कर लिया है।

बाईट। 1 रोहणी (नगरवासी-बिल्हा)
2 मनीष मंगल(नगरवासी-बिल्हा)
3 अशोक रमानी(नगरवासी-बिल्हा)
4 महेश रमानी(नगरवासी-बिल्हा)Conclusion:
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details