छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हमें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करना है बल्कि जीना सिखाना है: मोहन भागवत

By

Published : Nov 20, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 11:17 AM IST

मुंगेली के मदकू द्वीप (Madku dweep) में आरएसएस के घोष शिविर (RSS Ghosh Camp) में शामिल हुए मोहन भागवत ने भारत में धर्मांतरण को लेकर अपनी राय रखी.

Mohan Bhagwat
मोहन भागवत

बिलासपुर:आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) मुंगेली के मदकू द्वीप (Madku dweep) में आरएसएस के घोष शिविर (RSS Ghosh camp) में शामिल हुए. यहां उन्होंने 119 गांवों के ग्राम प्रमुखों से मुलाकात की. भागवत ने अपने संबोधन (Bhagwat in his address) में कहा कि हमें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करना है बल्कि जीना सिखाना है. हम पूरी दुनिया को ऐसा सबक देने के लिए भारत भूमि में पैदा हुए हैं. हमारा संप्रदाय किसी की पूजा प्रणाली को बदले बिना अच्छा इंसान बनाता है.

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
Last Updated : Nov 20, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details