छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ढाई साल में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई भूपेश सरकार: सरोज पांडेय

By

Published : Jun 23, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:30 PM IST

बिलासपुर पहुंचीं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) भूपेश सरकार (Bhupesh government) पर जमकर निशाना साधा. सरोज पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार ढाई साल पूरे करने पर खुद की पीठ थपथपा रही है जो पूरी तरह से हास्यास्पद है.

rajya-sabha-mp-saroj-pandey-targeted-the-two-and-a-half-year-tenure-of-bhupesh-government-in-bilaspur
सरोज पांडेय

बिलासपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) बुधवार को बिलासपुर पहुंचीं. मीडिया से चर्चा में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरोज पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार (Bhupesh government) ढाई साल पूरे करने पर खुद की पीठ थपथपा रही है जो पूरी तरह से हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि ढाई सालों में भूपेश सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

कहां गए 13 कोरोना योद्धा: सरोज पांडेय

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार हर वादे और हर मोर्चे पर फेल रही है. सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के लिए वे उन्हें शून्य नंबर देती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में 13 लोगों को कोविड योद्धा बताते हुए सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण की बात कही गई थी, लेकिन इस बार कोरोना की भयावहता के बीच इन 13 योद्धाओं को लोग खोजते रह गए, लेकिन कोई दिखा नहीं.

'ढाई साल में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई सरकार'

सरोज पांडेय ने कहा कि सरकार को खुद अपनी उपलब्धियों को देखना चाहिए कि, ढाई सालों में उनका कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. बेरोजगारी भत्ता, रोजगार और न ही शराबबंदी में सरकार सफल हुई है. इसके बावजूद अगर मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार सफल है तो आने वाले ढाई साल बाद जनता के दरबार में इसका फैसला हो जाएगा. हमारा विश्वास है जनता इन्हें नकार देगी.

सिंहदेव से इशारों में सरोज ने कहा, 'जिन्हें मौका नहीं मिल रहा वो विचार करें, BJP में आने वालों का स्वागत'

'सरकार के खिलाफ विपक्ष मजबूत'

सरोज पांडेय ने कहा कि विपक्ष सरकार को बराबर सचेत करने का प्रयास कर रही है. विपक्ष के नेता मजबूती से सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और एक टूल किट जैसे मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करा देते हैं. सरोज ने कहा कि, जिनके ऊपर भी FIR होगा वह व्यक्तिगत विषय नहीं है, पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.

'महंगाई के लिए मनमोहन सरकार जिम्मेदार'

महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि इसके लिए पूर्ववर्ती डॉ. मनमोहन सरकार के क्रियाकलाप जिम्मेदार हैं, जिसके कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों को घटाने में दिक्कत हो रही है. हालांकि फिर भी केंद्र सरकार महंगाई कम करने की ईमानदार कोशिश कर रही है. प्रदेश में महिला नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि, प्रदेश में महिलाएं बेहद मजबूत और सशक्त है. बाकी किसे क्या जिम्मेदारी देनी है यह प्रधानमंत्री ही बताएंगे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details