छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Protest Against-Conversion-in-Bilaspur: धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन, राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

By

Published : Feb 8, 2023, 10:33 PM IST

बिलासपुर में धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को जमकर हल्ला बोला. भाजपा ने कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण होने का आरोप भी लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन

बिलासपुर: बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे सर्व हिन्दू समाज के भाजपा के प्रदर्शन में भाजपा नेता भी शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण के पीछे विशेष समाज को जिम्मेदार बताया और इसे नहीं रोकने का आरोप प्रदेश की सरकार पर लगाया.

सरकार के संरक्षण में हो रहा धर्मांतरण:पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "प्रदेश में धर्मांतरण और मतांतरण के खिलाफ एक दिवसीय थरना हम लोग कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में सभी समाज के प्रमुख उपस्थित हुए हैं और इसका समर्थन कर रहे हैं. हम देख रहे हैं कि कांग्रस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण हो रहा है. यह सरकार के संरक्षण में हो रहा है."

धर्मांतरण देश की बड़ी समस्या:प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "सेवा के नाम पर धर्मांतरण माफिया धर्म का सौदा कर रहे हैं. धर्मांतरण आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है. इतिहास गवाह है, जहां धर्मांतरण हुआ है, वह क्षेत्र भारत से अलग हुआ है. ऐसे में धर्मांतरण के खिलाफ सभी हिंदू समाज एकजुट होकर लड़ेंगे. प्रदेश और पूरे देश में घर वापसी अभियान चलाया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Trains canceled in Chhattisgarh: यात्रीगण कृपया धयान दें, रेलवे ने फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई, कई ट्रेनों को किया रद्द


कांग्रेस शुरू से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही:पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि "कांग्रेस सरकार शुरू से तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करते आ रही है और धर्मांतरण माफियाओं को संरक्षण दे रही है. जिन जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार आई है, वहां धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार धर्मांतरण हो रहा है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि "बस्तर से लेकर जशपुर तक चंगाई सभा व अन्य माध्यमों से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है. खास तौर पर सरकार के संरक्षण में हिंदू धर्म को कैसे तोड़ा जाए. कैसे मतांतरण किया जाए. सब इसमें लगे हैं. आज पूरे प्रदेश में धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना कर इसका विरोध करने वालों पर सरकार कार्रवाई कर रही है. भाजपा इसका विरोध और निंदा करती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details