छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur Road Accident: तखतपुर में रफ्तार का कहर, पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : Jun 23, 2023, 4:15 PM IST

Bilaspur Road Accident बिलासपुर के तखतपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से यह हादसा हुआ. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Bilaspur Road Accident
रोड एक्सीडेंट मे युवक की हुई मौत

बिलासपुर:जिले के तखतपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना ने एक युवक की जान ले ली. गुरूवार की रात बारिश के समय तखतपुर बिलासपुर हाईवे पर बेलसरी के पास हादसा हुआ. यहां एक पिकअप ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक घायल हो गया. जिसकी अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद पिकअप को पकड़ लिया है. यह पिकअप डीजे साउंड के लिए काम करता था.

तेज रफ्तार पिकअप का कहर:तखतपुर के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले 21 वर्षीय युवक रितिक सिंह ठाकुर की गुरूवार की शाम रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई . वह अपने घर से बेलसरी गांव की तरफ गया हुआ था. इसी बीच वापसी के दौरान मुंगेली से बिलासपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डीजे साउंड बंधे पिकअप ने रितिक को ठोकर मार दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये उसे सिम्स अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया. रितिक के सिर में गहरी चोट की वजह से ज्यादा खून बह गया. जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Kawardha Road Accident: कवर्धा में ट्रक और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत में ड्राइवर की मौत
Road Accident in Kanker: दो ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, तीनों गाड़ियां जलकर खाक
Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार बस पुल से टकराई, 26 घायल, 2 की हालत गंभीर

सीसीटीवी फुटेज से मिली लीड:आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्घटना का कारण डीजे वाहन था. जो सड़क पर दुर्घटना कर बिलासपुर की तरफ भागा है. इस मामले की पूरी जानकारी सकरी पुलिस को दी गई. जिसपर पुलिस ने तखतपुर के वासुदेव स्टोर में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया. जिसमें हादसे की तस्वीरें मिली. उसके बाद पुलिस ने पिकअप का नंबर निकाला और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details