छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Sep 11, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 11:01 PM IST

जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और लोगों को साइबर क्राइम से ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान ही एक नगर सैनिक ने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. बिलासपुर पुलिस के मुताबिक लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है.

Online fraud with City soldier in the name of giving lucky draw in bilaspur
लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर: पुलिस की हजार कोशिश के बाद भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. हालांकि यह घटना पुरानी है. साइबर मितान के जागरूकता अभियान के दौरान पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक जिले के सीपत थाना क्षेत्र के हरदाडीह गांव में रहने वाले जनकराम पटेल ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए है. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगों ने बिलासपुर के नगर सैनिक को लक्की ड्रॉ में 25 लाख रुपए देने का वादा किया था, जिसके रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर उनसे रुपए मांगे थे. इस दौरान ठगों ने पीड़ित से मूलधन सहित 2 करोड़ रुपए वापस करने का झांसा देकर उनसे ऑनलाइन ठगी की थी.

लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से ऑनलाइन ठगी

पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को निजी कंपनी का मालिक बताया और उन्हों कहा कि छत्तीसगढ़ से कंपनी के लकी कस्टमर होने की वजह से उन्हें 25 लाख रुपए का विजेता घोषित किया गया है. रकम को पाने के लिए नगर सैनिक ने 12 हजार रुपए ठग के बताए बैंक खाते में जमा कर दिए.

नगर सैनिक ऐसे हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

पुलिस के मुताबिक ठगों ने नगर सैनिक को किसी विराट सिंह नाम के व्यक्ति का खाता नंबर दिया था. जिसके बाद नगर सैनिक ने 1 फरवरी को नेहरू चौक के पास की एक दुकान से विराट सिंह के खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद से अलग-अलग नंबरों से वाट्सअप कॉल और फोन आते रहे और नगर सैनिक से लक्की ड्रॉ की रकम पाने के बदले में रकम जमा करने के लिए कहा जाता रहा.

पढ़ें:बिलासपुर: पुलिस ने शुरू किया साइबर मितान अभियान, ऑनलाइन ठगी के खिलाफ कर रही जागरूक

कुछ दिनों बाद ठगों ने नगर सैनिक को अपनी बातों में फंसाकर 2 करोड़ रुपये दिलाने का वादा किया, जिनकी बातों में आकर नगर सौनिक ने किश्तों में कुल 65 लाख रुपए ठगों को सौंप दिए. इसके बाद भी जब नगर सैनिक को इनाम की रकम नहीं मिली तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद उन्होंने ठगों से अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन ठग गोलमोल जवाब देते रहे.

पढ़ें:बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगे थे साढ़े 14 लाख, बिहार से गिरफ्तार हुए जालसाज

पीड़ित नगर सैनिक ने बताया कि ठग ने उन्हें कहा था कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया या ज्यादा सवाल किया तो उन्हें पैसे वापस नहीं मिलेंगे. इसके बाद नगर सैनिक ने अपने साथ हुए ठगी की शिकायत दर्ज कराई. वहीं पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नगर सैनिक के शिकायत पर उनके पास आए सभी फोन नंबर और खातों की जांच की जा रही है.

ऐसे हो सकता है बचाव

  • किसी भी हालत में अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कभी भी जेनरेट होने वाली ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
  • अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
  • किसी से भी अपने पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
  • वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
  • ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.
Last Updated : Sep 11, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details