छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ठगी के शिकार लोगों का नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बना सहारा, वापस दिलाया रकम

By

Published : Jun 15, 2021, 10:57 PM IST

साइबर क्राइम की रोकथाम (cyber crime prevention) के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) समय-समय पर अभियान चलाती है. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. बावजूद इसके साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड (online financial fraud) को रोकने में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ( National Cyber ​​Crime Reporting Portal) लोगों की आशा के रूप में आया सामने आया है. पोर्टल में कंप्लेन दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई हो रही है.

File Image
फाइल फोटो

बिलासपुर:ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. लोग जाने-अनजाने में भी इस ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Government of India Ministry of Home Affairs) ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड पर रोकथाम के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber ​​Crime Reporting Portal) की शुरुआत की है. जिसकी मॉनिटरिंग साइबर सेल के जरिए किया जा रहा है. ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड (online financial fraud) को रोकने में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल लोगों की आशा के रूप में आया सामने आया है. पोर्टल में कंप्लेन दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई हो रही है.

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल

हेल्प लाइन नम्बर- 155260 पर करें कॉल, तुरंत होगी सुनवाई

ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड (online financial fraud) का शिकार होने पर पीड़ित साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260 पर फोन कर या cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है. इसके अतिरिक्त खुद भी शिकायत ऑनलाइन शिकायत कर सकता है. फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में पीड़ित को हुए आर्थिक नुकसान की रोकथाम के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP-National Cyber ​​Crime Reporting Portal) ) पुलिस (www.cyberpolice.nic.in) पर Citizen Fin. Fraud Reporting सुविधा की शुरूआत की गई है. जिसके तहत बैंक/ई-वॉलेट/मर्चेट के नोडल अधिकारियो को NCCRP से जोड़कर एक ही प्लेटफार्म में लाया गया है.

छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी आरके विज से जानिए ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को कैसे वापस मिल सकते हैं रुपए?

इन केसेस से समझिए किस तरह पोर्टल लोगों की कर रहा मदद

केस-1

भुवनेश्वर पटेल रतनपुर में शिक्षाकर्मी हैं. क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम से अंजान नंबर से फोन आने पर झांसे में आ गए थे. OTP बता देने पर 1,11,430 रुपए की ठगी के शिकार हो गए थे. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल बिलासपुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 55,715 रुपये प्रार्थी को वापस दिलाया.

केस-2

रेखा शर्मा बिल्हा की रहने वाली हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. फोन पे केश बैक कूपन के नाम से अंजान नंबर से फोन आने पर झांसे में आकर अपना UPI पिन डाल देने पर 6000 रुपए ठगी की शिकार हो गई थी. साइबर सेल बिलासपुर ने कार्रवाई करते हुए रेखा को 4 हजार रुपए वापस कराया गया.

पुलिस गिरफ्त में हुस्न के जाल में फंसा पैसे की उगाही करने वाला गिरोह

NCCRP से जुड़ा छत्तीसगढ़

ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के बढ़ते मामलो को लेकर बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप (Bilaspur ASP Umesh Kashyap) ने कहा कि कि ऑनलाइन के जरिए ठगी इन दिनों काफी बढ़ गई है. पीड़ित की आर्थिक नुकसान की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) की सिटीजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिग सुविधा से जोड़ा गया है. citizen financial cyber fraud reporting सुविधा का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में बैंक/ई-वॉलेट/मचेंट की मदद से तत्काल रकम ब्लॉक करवाना है. जिससे पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके. एएसपी उमेश कश्यप ने कहा कि इस सुविधा का लाभ ऐसे प्रकरणो में प्राप्त हो सकेगा जब फ्रॉड होने पर अविंलब पोर्टल में शिकायत दर्ज हो.

APP के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज करने का झांसा देकर अकाउंट से पार किए 27 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details