छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंडित राहुल गांधी का परिवार पूजा पाठ वाला , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान

By

Published : Dec 5, 2022, 1:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी और उनके पूरे परिवार को ब्राह्मण बताया है. अमरजीत की माने तो राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार शुरु से ही हिंदुत्व के तरफ झुकाव रखता है. उन्होंने राहुल गांधी को पंडित कहते हुए उनके परिवार की तारीफ की.Minister Amarjit Bhagat called Rahul Gandhi Pandit

पंडित राहुल गांधी का परिवार पूजा पाठ वाला
पंडित राहुल गांधी का परिवार पूजा पाठ वाला

बिलासपुर :मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान आया है. मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी को पंडित राहुल गांधी कहकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल और उनका परिवार शुरू से ही पूजा पाठ वाला परिवार है. मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी के हिंदुत्व के तरफ झुकाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.Minister Amarjit Bhagat called Rahul Gandhi Pandit

पंडित राहुल गांधी का परिवार पूजा पाठ वाला , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान

क्या खुलासा करने वाले हैं अमरजीत : इसके अलावा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किसी खुलासे की घोषणा करने के प्रश्न पर जवाब देते मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि फिलहाल समय नहीं आया है,अभी राज को राज ही रहने दो कहा. उनके कहने पर ऐसा कयास लगाया जा रह है कि मंत्री अमरजीत भगत भानुप्रतापपुर के बीजेपी प्रत्याशी के संदर्भ में आने वाले दिनों में कुछ खुलासा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- साइंस कॉलेज के इंग्लिश मीडियम में बदलने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

केंद्र के इशारे पर ED के छापे :ईडी छापेमारी के अमरजीत भगत ने कहा कि '' केंद्र के इशारे पर यह करवाया जा रहा है. यह भारतीय प्रजातंत्र के लिए खतरा है. मंत्री अमरजीत भगत ने भानुप्रतापपुर के बीजेपी प्रत्याशी पर हमलावर अंदाज में कहा कि जो अपराधी होता है वो ऊंची आवाज में ही बोलता है,लेकिन वो डरा भी होता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details