छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गौरेला के चौरासी बांध में डूबा शख्स, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

By

Published : Feb 28, 2022, 8:40 PM IST

गौरेला के चौरासी बांध (Chaurasi dam of Gaurela ) में डूबे एक शख्स का शव अब तक प्रशासन बरामद नहीं कर पाई है. एसडीआरएफ गोताखोर की टीम दो दिनों से लापता व्यक्ति के शव को तलाशने में जुटी हुई है. सोमवार को 48 घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम को शव बरामद करने में सफलता हासिल नहीं हुई.

man drowned in Chaurasi dam of Gaurela
गौरेला के चौरासी बांध में डूबा शख्स

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यह गौरेला थाना क्षेत्र का मामला है. कुछ ग्रामीणों ने चौरासी बांध में नहा रहे व्यक्ति को डूबते देखा. पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. जब पतासाजी की गई तो पता चला कि बचरवार निवासी लखन भरिया शनिवार को अपने ससुराल डुमरिया आया हुआ था. बांध में नहाने के दौरान लखन भरिया गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते लखन भरिया गहराई ज्यादा होने के कारण बांध के पानी में डूब गया.

चौरासी बांध में डूबा शख्स

यह भी पढ़ें:सरगुजा कलेक्टर की अनोखी पहल: बच्चों की आत्मरक्षा के लिए शुरू किया हिम्मत अभियान

बांध के पास रहने वाले ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति को तलाशने की कोशिश की. जब सफलता नहीं मिली तो रविवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई और लापता व्यक्ति की तलाश करने की कोशिश की गई. 48 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को शव बरामद करने में सफलता हासिल नहीं हुई.

गौरेला थाना एसआई सुजान जगत के मुताबिक शव बरामद होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details