छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Former Congress MLA Viral Audio पूर्व कांग्रेस विधायक ने वायरल किया ऑडियो, पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 7:33 PM IST

Former Congress MLA Viral Audio बिलासपुर सीपत के पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण तिवारी ने कांग्रेस पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.वायरल ऑडियो को लेकर अरुण तिवारी ने बेलतरा सीट के लिए 4 करोड़ रुपए के सौदेबाजी का आरोप भी लगाया है.ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.Allegation of distributing tickets by take money

Former Congress MLA Viral Audio
पूर्व कांग्रेस विधायक ने वायरल किया ऑडियो

बिलासपुर : कांग्रेस के सीपत के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने ऑडियो वायरल करने के बाद सनसनीखेज खुलासे किए हैं. पूर्व विधायक ने ऑडियो जारी कर कांग्रेस की बेलतरा सीट पर टिकट के लिए 4 करोड़ रुपए का सौदाबाजी के आरोप लगाए हैं. अरुण तिवारी ने खुद और बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत के अंश मीडिया के सामने रखे हैं.

पूर्व विधायक के ऑडियो में क्या ? :अरुण तिवारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के अंदर करोड़ों रुपए का खेल हो रहा है. अरुण तिवारी ने बेलतरा सीट के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.इसी के साथ बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के पार्टी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सामने लाया है. ऑडियो में बेलतरा की टिकट वितरण को लेकर 4 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात होते सुनाई दे रही है.

क्या हैं आरोप ? : अरुण तिवारी के मुताबिक बेलतरा विधानसभा सीट में टिकट पाने के लिए प्रत्याशी विजय केशरवानी ने 4 करोड़ रुपए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को दिया और तब उन्हें टिकट मिला. पूर्व विधायक ने अपने और बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव के बीच हुई चर्चा का एक ऑडियो भी जारी किया. जिसमें पैसे के लेनदेन के साथ ही बेलतरा विधानसभा की टिकट के लिए चार करोड़ रुपए दिए जाने की बात हैं. इसके अलावा ऑडियो में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के कामकाज को लेकर भी कई टिप्पणी की गई है.


पैसे लेकर टिकट देने का आरोप :अरुण तिवारी ने कहा कि अभी महापौर रामशरण यादव डरे हुए हैं, इसलिए वो खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. कुछ बोल नहीं रहे हैं. वहीं ऑडियो में बातचीत के दौरान उन्हें कई ऐसी बातें कही हैं जिससे कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट बेचने का खेल होने की बात सामने आई है. अरुण तिवारी ने कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशियों के विषय में कहा कि हो सकता है दूसरे प्रत्याशी भी पैसे देकर टिकट लाए हो.

महापौर ने ऑडियो में खुद की आवाज होने से किया इनकार :वहीं बिलासपुर नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए आरोप निराधार हैं. मेरी अरुण तिवारी से इस मामले में कोई बात नहीं हुई है. अरुण तिवारी जिस वार्ड में रहते हैं. मैं वहां का पार्षद हूं और वार्ड को लेकर मेरी उनसे चर्चा होती है.

''पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं. मेरे वार्ड के हैं तो बातें होती रही है. लेकिन जारी ऑडियो के विषय में और प्रदेश प्रभारी पर पैसे लेकर टिकट देने जैसी कोई भी बात नही हुई है.'' रामशरण यादव, महापौर

Durg ED Raid दुर्ग में धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक के ठिकानों पर ईडी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पहले चरण का एग्जिट पोल आ गया
Politics On Election Promises : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के वादों पर राजनीति, बीजेपी बोली पार्षद चुनाव जैसे हो रहा प्रचार
Ravi kishan Attacks Nitish Kumar नीतीश कुमार के बेशर्म बोल पर बीजेपी का हमला, रवि किशन ने कहा पागल बुद्धि की गंदी सोच आई बाहर

रामशरण ने ऑडियो की बातों को नकारा : रामशरण यादव के मुताबिकमहापौर रामशरण यादव ने इस टॉपिक पर कोई बात नहीं होने की बात कहते हुए आरोपों का खंडन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details