छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लखनलाल के बचाव में रमन, कहा- राजनीतिक साजिश है स्टिंग

By

Published : Apr 5, 2019, 1:05 PM IST

रमन सिंह ने सांसद लखनलाल साहू को इनोसेंट बताते हुए विरोधियों पर उन्हें फंसने का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी ने सांसद लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बिलासपुर: एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी सांसद लखनलाल साहू पर खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह उनके बचाव में उतर आये हैं. रमन सिंह ने सांसद लखनलाल साहू को इनोसेंट बताते हुए विरोधियों पर उन्हें फंसने का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी ने सांसद लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

लखनलाल के बचाव में रमन

'स्टिंग में फंसे सांसद इनोसेंट'
बीजेपी के सांसद लखनलाल साहू के स्टिंग ऑपरेशन में फंसते ही प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया है. जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सांसद लाल साहू का खुलकर बचाव किया है. वहीं रमन सिंह ने पार्टी की तरफ से लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने की भी बात कही है. स्टिंग ऑपरेशन पर सवालों का जवाब देते हुए रमन सिंह ने कहा कि, स्टिंग ऑपरेशन में सिर्फ बीजेपी के सांसद ही नहीं कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों के सांसदों का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए यह एक षड्यंत्र है जो विपक्षी पार्टियों ने रचा है.

'चुनाव में नहीं पड़ेगा फर्क'
रमन सिंह के बाद बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव ने भी स्टिंग ऑपरेशन को फर्जी बताया है. अरुण साव ने इसे बीजेपी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि, चुनाव के वक्त इस तरह के स्टिंग ऑपरेशन को जनता भी समझती है और इसका इलेक्शन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

नये उम्मीदवार के लिए मुश्किल
वहीं जानकारों की मानें तो स्टिंग ऑपरेशन बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है. लोगों का कहना है कि, टिकट कट जाने के बाद सांसद पहले ही नाराज थे, वहीं अब नये उम्मीदवार के लिए वोट मांगना उनके लिए आसान नहीं होगा. सांसद लखन लाल साहू के कारनामे और उनके निष्क्रियता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. अब भ्रष्टाचार और गैर राजनीतिक व्यवहार के लिए बीजेपी को छत्तीसगढ़ में जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है.

Intro: जनता पार्टी के सांसद लखनलाल साहू एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस चुके हैं। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके बचाव में उतर आए हैं। डॉ रमन सिंह की मानें तो उनका सांसद इनोसेंट है और उन्हें फसाने का प्रयास किया जा रहा है । रही बात स्टिंग ऑपरेशन की तो इस विषय पर पहले ही सांसद लखनलाल साहू को नोटिस जारी किया जा चुका है और उनसे जवाब तलब किया गया है।


Body: भारतीय जनता पार्टी के सांसद लखनलाल साहू के स्टिंग ऑपरेशन में फंसते ही, प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है । जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सांसद लाल साहू का खुलकर बचाव किया है ।ववही अपने ही बयान में उन्होंने यहां तक कहा कि लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर पार्टी उनसे जवाब तलब करेगी। रही बात स्टिंग ऑपरेशन की तो पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मीडिया को याद दिला की स्टिंग ऑपरेशन मैं केवल बीजेपी के सांसद ही नहीं बल्कि कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों के सांसदों का नाम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए यह एक षड्यंत्र है जो विपक्षी पार्टियों ने रची है।

बाइट....डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री छ ग।

जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सांसद का बचाव किया है वही बिलासपुर लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी अरुण साव ने इस स्टिंग ऑपरेशन को फर्जी बताया।और इसे बीजेपी को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश तक बता डाला । और कहा कि चुनाव के वक्त इस तरह के स्टिंग को जनता भी समझती है ।और इसका चुनाव में कोई फर्क नही पड़ेगा ।

बाइट....अरुण साव लोकसभा प्रत्याशी बीजेपी।

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सांसद का यह स्टिंग ऑपरेशन मुसीबत बन चुका है । जहां टिकट कट जाने के बाद पहले ही सांसद नाराज थे । वहीं अब नये उम्मीदवार के लिए जनता तक पहुंच कर उनसे वोट मांगना कठिन होगा। सांसद लखन लाल साहू के कारनामे और उनके निष्क्रिय होने की शिकायत पहले से ही थी। पर अब भ्रष्टाचार और गैर राजनीतिक व्यवहार के लिए भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में जनता के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि पिछले 22 साल से बीजेपी के इस किले को बीजेपी सुरक्षित रख पाती है या नही।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details