छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर का वार्ड 29 : चुनाव बाद शेख गफ्फार की हो गई थी मौत, दो हजार वोटों से पार्षद ने दर्ज की थी जीत

By

Published : Nov 25, 2021, 11:12 PM IST

बिलासपुर में सिर्फ एक वार्ड में चुनाव होगा. कांग्रेस प्रत्याशी सह वार्ड 29 के पार्षद शेख गफ्फार का बीते निकाय चुनाव में निर्वाचन के बाद निधन हो गया था. उन्होंने दो हजार से भी अधिक वोट से जीत दर्ज की थी.

bilaspur nagar nigam
बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड में होगा चुनाव

नगरीय निकाय चुनाव 2021 में बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के केवल एक वार्ड के लिए निर्वाचन होगा. यहां वार्ड 29 संजय गांधी वार्ड में पार्षद पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

पार्षद ने दो हजार से भी ज्यादा वोट से दर्ज की थी जीत

कांग्रेस प्रत्याशी सह वार्ड 29 के पार्षद शेख गफ्फार का बीते निकाय चुनाव में निर्वाचन के बाद निधन हो गया था. उन्होंने दो हजार से भी अधिक वोट से जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद 6 महीने के भीतर उपचुनाव होना था, लेकिन कोविड संकट के कारण निर्वाचन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी.

6549 वोटर तय करेंगे कौन बनेगा पार्षद

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 29 संजय गांधी वार्ड में 6549 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 3264 है, जबकि 3264 महिला मतदाता हैं.

पिछले चुनाव में 70 % हुई थी वोटिंग

पिछले निकाय चुनाव में वार्ड 29 संजय गांधी वार्ड में 70 फीसदी मतदान हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस को 3061 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को महज 657 मत मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details