छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार को जमकर कोसा

By

Published : Mar 31, 2022, 3:36 PM IST

बिलासपुर जिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन (Congress demonstration against rising inflation in Bilaspur) किया. इस विरोध में शहर के बीच चौक में वाहन और सिलेंडर को माला पहनाई गई.

Congress demonstration against rising inflation in Bilaspur
Congress demonstration against rising inflation in Bilaspur

बिलासपुर : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम को लेकर बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने (Congress demonstration against rising inflation in Bilaspur) प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार सुबह 11 बजे गांधी चौक में पेट्रोल-डीजल-गैस की बढ़ती कीमतों और महंगी होती खाद्य वस्तुओं को लेकर केंद्र सरकार को कोसा. कांग्रेस के मुताबिक मोदी सरकार ने गरीबों की थाली से रोटी छीन ली है. आम आदमी के पास कमाने के संसाधन सीमित है. लेकिन मोदी सरकार के पास आम आदमी की जेब से पैसा निकालने के कई तरीके हैं. कोरोना काल के बाद कई लोगों की रोजी रोटी छिन चुकी है. बावजूद इसके मोदी सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही.

मोदी की नीतियों का दुष्परिणाम :कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीति का दुष्परिणाम (Consequences of wrong policy of Modi government) देश की गरीब जनता भोग रही है. केंद्र सरकार को जगाने के लिए " महंगाई मुक्त भारत अभियान " के प्रथम चरण में गैस सिलेंडर, मोटर साइकिल, स्कूटर पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज किया. बता दें कि बीजेपी की जनता के साथ वादे और छलावा को उजागर करने के लिए " महंगाई मुक्त भारत अभियान " का आगाज 31 मार्च से हुआ है. कांग्रेस दूसरे चरण में जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी.इस अभियान के तीसरे चरण में प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा, जो राजधानी रायपुर में करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग, काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों की होगी छुट्टी

सोशल मीडिया में विरोध करने की अपील :ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने विरोध करते हुए फोटो खींचकर, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम में अपलोड कर जनता तक पहुंचाने की अपील की है. ताकि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का चाल चरित्र लोगों को समझ में आए . इस मौके पर देखा गया कि कांग्रेसियों ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए मात्र एक घंटे का धरना प्रदर्शन (one hour protest) किया . इसके बाद सभी चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details