छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन का बिलासपुर में रोड शो, बीजेपी के पक्ष में माहौल का किया दावा, कांग्रेस पर बोला हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 8:05 PM IST

Ravi Kishan election campaign in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में छत्तीसगढ़ में माहौल होने की बात कही. ईटीवी भारत संवाददाता ने रवि किशन से खास बात की है.

BJP MP Ravi Kishan reached Bilaspur
बिलासपुर पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन

फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन का बिलासपुर में रोड शो

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. इस बीच बुधवार को बिलासपुर में फिल्मस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. रवि किशन ने रोड शो किया और भाजपा के पक्ष में जन समर्थन की मांग की.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल: गोरखपुर से सांसद रवि किशन बुधवार को 2 बजे बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र पहुचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा महौल है. भाजपा के प्रति और मोदी जी के प्रति सबका विश्वास है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. यहां बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी."

Durg ED Raid दुर्ग में धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक के ठिकानों पर ईडी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पहले चरण का एग्जिट पोल आ गया
Politics On Election Promises : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के वादों पर राजनीति, बीजेपी बोली पार्षद चुनाव जैसे हो रहा प्रचार
Ravi kishan Attacks Nitish Kumar नीतीश कुमार के बेशर्म बोल पर बीजेपी का हमला, रवि किशन ने कहा पागल बुद्धि की गंदी सोच आई बाहर

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा: रवि किशन के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी समर्थकों के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ दिखी. रोड शो के दौरान बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. भाजपा सांसद रवि किशन ने, " कहा कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट कर बर्बाद कर दिया है. रवि किशन ने भाजपा के चुनाव प्रचार का वीडियो दिखाया और कहा कि मुंबई वाले कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर फिल्म और सीरीज बनाने की तैयारी में है." वहीं, शो के दौरान मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, अब तक कांग्रेस ने रवि किशन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Last Updated :Nov 8, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details