छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat News Impact : रेलवे ने सात पैसेंजर ट्रेनें फिर की शुरू, ईटीवी भारत के माध्यम से यात्रियों ने रेलवे से की थी मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:40 PM IST

SECR Resumes Seven Canceled Passenger Trains ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है.रक्षाबंधन त्यौहार के बावजूद रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया था.जिसे लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला था.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें यात्रियों ने लोकल ट्रेनें फिर से शुरु करने की मांग रेलवे से की थी.जिसे रेलवे ने मानते हुए सात पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया है. SECR resumes Seven canceled passenger trains

Effect of ETV Bharat News
रेलवे ने सात पैसेंजर ट्रेनें फिर की शुरु

बिलासपुर :रेलवे ने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनों में से कुछ को दोबारा 1 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया है. 4 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक और 3 ट्रेनों को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए रिस्टोर किया गया है. गोंदिया नॉन इंटरलॉकिंग के साथ ही अन्य संरक्षा संबंधी कामों के लिए इन ट्रेनों का परिचालन निलंबित किया गया था.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर : आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने यात्रियों की परेशानी को प्रमुखता से दिखाया था.जिसमें यात्रियों ने रेलवे से पैसेंजर ट्रेनों के रद्द करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.साथ ही त्यौहारों में पैसेंजर ट्रेनें चालू करने की मांग की थी. यात्रियों की मांग को देखते हुए रक्षाबंधन के त्योहार के लिए रेलवे बोर्ड ने लोकल ट्रेनों को कुछ दिन और चलाने का फैसला किया है. ताकि त्योहार के दिनों में यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने इस बारे में जानकारी दी है.

हमने रक्षा बंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और अन्य सुरक्षा संबंधित कार्य के लिए निलंबित की गई ट्रेनों में से सात ट्रेनों को पुनः चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को रक्षा बंधन के त्योहार के दौरान चार 4 दिनों के लिए पुनः परिचालित किया जाएगा. -साकेत रंजन, सीपीआरओ

ये हैं दोबारा शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेनें:

  1. बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है.
  2. शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया.
  3. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया.
  4. डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए परिचालित किया गया है.
  5. गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है.
  6. वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 29 से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है.
  7. चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) 29 से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया.
बिलासपुर रेल जोन ने 18 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
तीसरी लाइन के काम के लिए यात्री ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल
सुपेला अंडरब्रिज का काम हुआ तेज,तीन में से दो गार्डर हटाए गए

आपको बता दें कि 31 अगस्त से 8 सितंबर तक बिलासपुर रेल जोन में 22 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है.इस दौरान रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी. साथ ही साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया था, जिनमें से अब 7 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 1 सितंबर तक चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details