छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur News: बच्चों के विवाद में बड़े उलझे, जमकर हुई मारपीट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:18 PM IST

Bilaspur News बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है. जिसमें बच्चों के परिजन भी आपस में उलझ गए. Clash between two groups of students

Bilaspur News
बिलासपुर न्यूज

गुटों के बीच मारपीट का मामला

बिलासपुर:बुधवार कोबिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसके चलते दो पक्ष उलझ गये थे. जिसमें उनके परिजन भी विवाद करने लगे. इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चले. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर मामले को शांत कराया.

पुरानी रंजीश के चलते दो गुट भिड़े: दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की घटना है. जहां पुराने विवाद के कारण छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. स्कूल में हुई मारपीट की घटना गांव तक पहुंच गई और दोनों ही गुटों के बड़े लोग भाी इस विवाद में कूद पड़े. जिसके बाद जमकर हंगामा और मारपीट हुआ. मारपीट के बाद दोनों गुट एफआईआर दर्ज कराने पचपेड़ी थाना पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में कई लोगों के साथ छात्र भी घायल हैं. वही महिलाएं भी चोटिल हुई हैं.

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. ओंकार पटेल की शिकायत पर नामजद 5 लोग सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से शकुंतला जांगड़े की रिपोर्ट पर नामजद 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

"पचपेड़ी थाना क्षेत्र के स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद बच्चों के परिजन भी आपस में विवाद करने लगे. दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." - राहुल देव, एएसपी ग्रामीण

Pahadi Korva Couple Assault Case: पहाड़ी कोरवा दंपती के साथ मारपीट, मजदूरी का पैसा मांगने पर बनाया बंधक, शिकायत के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
BJP Leader Beating Doctor: बसंतपुर जिला अस्पताल के पास डॉक्टर से बीजेपी नेता ने की मारपीट, दोनों पक्षों ने किया मामला दर्ज
BJYM Protest In Kawardha :भाजयुमो ने मंत्रियों का फूंका पुतला, शिक्षक परिवार के साथ मारपीट का विरोध

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: बच्चों के झगड़े में बड़ों के उलझने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की संभावना बनी हुई है. पुलिस मारपीट में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस ने सभी को दोबारा विवाद नहीं करने की हिदायत भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details