छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur Bandh: बिलासपुर से सीधी उड़ान सेवा की मांग को लेकर बिलासपुर बंद

By

Published : Apr 7, 2023, 5:09 PM IST

बिलासा एयरपोर्ट से सीधी उड़ान सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार को बिलासपुर बंद रहा. शहर को बंद कराने में कई संगठनों ने समर्थन किया. आज बिलासपुर में सभी दुकानें बंद रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.

Bilaspur Bandh
बिलासपुर बंद

बिलासपुर से सीधी उड़ान की मांग

बिलासपुर:बिलासा एयरपोर्ट पर हवाई सुविधा सहित कई मांगों को लेकर आज बिलासपुर बंद का आह्वान किया गया था. ये बंद पूरी तरह से सफल रहा. बिलासपुर के नागरिक और हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासा एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. इसके अलावा 4 माह में भोपाल-इंदौर जाने वाली दो फ्लाइट बंद करने पर नाराजगी जताई है. बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की गई है.

शुक्रवार को बिलासपुर रहा बंद: इस बंद का, बिलासपुर के व्यापारियों और दुकानदारों ने पूरी तरह से समर्थन किया. शुक्रवार को बिलासपुर में सभी दुकानें बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. पिछले कई सालों से हवाई सेवा जन संघर्ष समिति लगातार आंदोलन कर रही है. आंदोलन के कारण बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन दो फ्लाइट बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:ऑटो एक्सपो मामले में 50 फीसदी की छूट बरकरार, हाई कोर्ट ने रोक हटाई, 4 सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर को महानगरों से जोड़ा जाए: बिलासपुर के लोगों को महानगरों के लिए सीधे हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की गई है. इसके लिए यहां पिछले 3 सालों से संघर्ष किया जा रहा है. धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय से लगातार मांग की जा रही है. लंबी लड़ाई के बाद बिलासपुर से दिल्ली जाने के लिए जबलपुर वाया प्रयागराज वाया दिल्ली विमान सेवा शुरू की गई थी. इसके बाद सीधी उड़ान बिलासपुर से भोपाल और बिलासपुर से इंदौर के लिए शुरू की गई. लगभग 4 माह तक विमान सेवा चलती रही. अचानक ही दोनों फ्लाइटों को बंद कर दिया गया. यही कारण है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बिलासपुर बंद किया.

कई संगठनों ने किया सहयोग: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के बिलासपुर बंद के आह्वान को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला. यही कारण है कि, आज का बंद सफल रहा. व्यापारी संघ के साथ आईएमए और कई सामाजिक संगठनों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव देवरस ने कहा कि "आज मेडिकल सुविधाओं के लिए बिलासपुर से बड़े महानगरों तक इलाज के लिए मरीजों को जाना पड़ता है. लेकिन मरीजों को बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट ले जाते समय उनकी स्थिति बिगड़ जाती है. जिससे कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है. ऐसे में बिलासपुर से सीधी विमान सेवा महानगरों के लिए शुरू होने पर लोगों की जान बच जाएगी."

विमान न होने से पिता की हुई मौत: कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण तिवारी ने बताया कि," उनके पिता की तबीयत खराब थी. उन्हें महानगर के एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए जाना था. लेकिन बिलासपुर से सीधी उड़ान न होने की वजह से वे उन्हें रायपुर एयरपोर्ट के लिए लेकर निकले थे. रास्ते में ही पिता ने दम तोड़ दिया. यदि बिलासपुर से सीधी विमान सेवा होती, तो शायद उनके पिता बच जाते."

बड़े स्तर पर चल रही साजिश: बिलासा एयरपोर्ट पर धरना देने आए सीए राजेश मंगल ने कहा कि, "केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही बिलासपुर से फ्लाइट शुरू करने पर ध्यान नहीं दे रही है. केंद्र और राज्य सरकार सुनियोजित ढंग से बिलासपुर को पीछे करने में लगी हुई है. यही कारण है कि बिलासपुर से सीधी उड़ाने नहीं दी जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details