छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का हुआ भूमिपूजन

By

Published : Feb 22, 2021, 12:59 PM IST

बिलासपुर में शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया. सांसद अरुण साव ने इसका भूमिपूजन किया.

Bhoomi Pujan of the grand entrance gate named after the martyr Manulal Suryavanshi in bilaspur
शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का हुआ भूमि पुजन

बिलासपुर: शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद अरुण साव भी शामिल हुए. अरुण साव ने शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के पिताजी के हाथों सबसे पहले शिलान्यास कराया.

3 लाख की लागत से बनेगा प्रवेश द्वार

इस मौके पर सांसद अरुण साव ने कहा कि 3 लाख रुपयों का भव्य प्रवेश द्वार अमर शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी के नाम पर बनाया जाएगा. चौक का निर्माण भी अमर शहीद के नाम पर होगा. इस अवसर पर रमतला स्कूल प्रांगण में पुराने जर्जर स्कूल को तोड़कर नया निर्माणाधीन स्कूल बनाया गया है.

SPECIAL: क्राउड फंडिंग के जरिए जरूरतमंदों को मिल रही मदद

इस दौरान बिलासपुर सांसद अरुण साव, बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चंद्र, जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता राजेंद्र साहू समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details