छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur News: एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश, रुपये नहीं मिले तो सीसीटीवी ले गए चोर

By

Published : May 20, 2023, 11:13 AM IST

बिलासपुर में एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया. चोर जब चोरी नहीं कर पाए तो सीसीटीवी कैमरा तोड़कर ले गए. चोरी की शिकायत तोरवा थाना में दर्ज कराई जा चुकी है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.

ATM theft attempt
एटीएम में चोरी का प्रयास

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एसबीआई एटीएम में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने के लिए मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद मामले में एहतियात बरतते हुए बौखलाए चोर सीसीटीवी कैमरा निकालकर फरार हो गए.

ये है पूरा वाकया: बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के पुराना पावर हाउस के पास एसबीआई के एटीएम में गुरुवार रात चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हुए. चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटने की कोशिश की, जिससे ATM क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद चोर सीसीटीवी कैमरा निकालकर ले गए.

  1. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  2. Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
  3. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

ऐसे मिली जानकारी:इस एटीएम के देखरेख की जिम्मेदारी ट्रांजेक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. शुक्रवार दोपहर को कंपनी के कर्मचारी इसमें पैसा डालने गए. एटीएम टूटा फूटा नजर आया. तब एटीएम में चोरी की कोशिश का खुलासा हुआ.

पुलिस चोर की तलाश में जुटी: कंपनी के जिला कार्यवाहक मुकेश कुमार यादव ने घटना की सूचना कंपनी के मैनेजर को दी. जिसके बाद तोरवा थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बता दें कि इन इलाकों में ऐसी कई वारदातें हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details