छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Paddy purchase in Bilaspur बिलासपुर में किसान के नाम पर धान बेचते बिचौलिया गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2022, 10:44 PM IST

dhaan kharidi किसान के नाम पर धान बेचने का प्रयास करते हुये बिचौलिया पकड़ा गया है. उस पर तीन किसानों के नाम पर बेचने लाये 152 बोरी धान कट्टा जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई की गई.Arrest on illegal sale of paddy in Bilaspur

middleman selling paddy was caught
धान बेचता बिचौलिया गिरफ्तार

बिलासपुर: dhaan kharidi प्रदेश में धान खरीदी शुरू होते ही बिलासपुर में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. बोनस और समर्थन मूल्य की लालच में दूसरे राज्य के किसानों के साथ ही बिचौलिए भी धान लेकर पहुंचने लगे है. बिलासपुर के कोटा में एक बिचौलिए से प्रशासन ने 152 बोरा धान पकड़ा. जो दूसरे व्यक्ति के नाम पर धान खरीदी केंद्र में धान बेचने की कोशिश कर रहा था. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई की गई.Paddy purchase in Bilaspur

यह है पूरा मामला:बिलासपुर के कोटा विकासखण्ड के करगीखुर्द उपार्जन केन्द्र में किसान के नाम पर धान बेचने का प्रयास करते हुये बिचौलिया पकड़ा गया है. उसपर तीन किसानों के नाम पर बेचने लाये 152 बोरी धान कट्टा जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई की गई. बताया गया कि करगीखुर्द केन्द्र में बुधवार को तीन किसानों के नाम पर 60.80 क्विंटल के लिए टोकन काटे गये थे. इसमें किसान त्रिभुवन का 30 क्विंटल, द्वारिका का 14.80 क्विंटल और शारदा बाई का 16 क्विंटल धान शामिल है. निरीक्षण में किसानों द्वारा धान नहीं लाकर बिचौलिया राजीव लोचन द्वारा लाया जाना पाया गया.Arrest on illegal sale of paddy in Bilaspur

बाद में संबंधित किसान खरीदी केन्द्र पहुंचे. उन्होंने बयान में बताया कि लाया हुआ धान उनका नहीं है. बिचौलिए द्वारा उनसे पर्ची लेकर धान बेचा जाना बताया गया. इस प्रकरण मे पंचनामा भी तैयार कर धान को जब्त कर सेवा सहकारी समिति करगीखुर्द के सुपुर्द किया गया है. मामले मे आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण जिला कलेक्टर को भेजा जा रहा है. निरीक्षण टीम में नायब तहसीलदार रमेश कुमार, सहकारिता सीईओ दुर्गेश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details