छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर से दिल्ली समेत तीन शहरों के लिए 1 मार्च से उड़ान सेवा

By

Published : Feb 17, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:58 PM IST

न्यायधानी बिलासपुर के लिए बड़ी खबर है. एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने बिलासा एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट चलाने का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

Two flights facility to Bilaspur Airport will start from March first
बिलासपुर एयरपोर्ट

बिलासपुर:एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुरवासियों को बड़ी सौगात दी है. AAI ने चकरभाठा एयरपोर्ट से दो विमानों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली वाया जबलपुर और दिल्ली से बिलासपुर वाया प्रयागराज दो फ्लाइट शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. फ्लाइट का संचालन 1 मार्च से शुरू किया जाएगा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्लॉट अलोकेशन डिपार्टमेंट ने बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए दो विमानों का टाइम टेबल जारी किया है. 1 मार्च से फ्लाइट सेवा शुरू होगी. पहली फ्लाइट दिल्ली से वाया जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज होकर दिल्ली जाएगी. वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज-बिलासपुर-जबलपुर होकर दिल्ली चलेगी.

जबलपुर, इलाहाबाद और दिल्ली के लिए विमान सेवा

बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली उड़ान दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. यह फ्लाइट हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी.

बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे एलाइंस एयर कंपनी के अधिकारी

तीन शहरों के लिए विमान सेवा

दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और शाम 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. यह प्लेन भी चार दिन रन करेगा. फ्लाइट के संचालन को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और विमानन सेवा कंपनी ने तैयारी कर ली है. जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू की जाएगी.

मंगलवार को अधिकारियों ने किया था एयरपोर्ट का दौरा

मंगलवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण करने एलायंस एयर के अधिकारी पहुंचे थे. एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर के अधिकारियों ने यहां सुरक्षा, टर्मिनल और रनवे समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया था.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दी थी मंजूरी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान रायपुर में कार्गो आपके सुविधा विकसित करने का अनुरोध किया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अंबिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया था। इस पर भी जल्दी सकारात्मक पहल का आश्वासन मिला है। राज्य सरकार ने अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 45 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है जिसमें 21 करोड रुपए के काम भी किए जा चुके हैं.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details